Indian Railways: बिहार, बंगाल और असम के यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कुछ के रूट में भी बदलाव
Indian Railways: हावड़ा रेल मंडल के शक्तिगढ़, पालसिट और रसूलपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. भारतीय रेलवे ने अलग-अलग कामों की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक इन काम की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है.
Indian Railways: भारतीय रेल देश के अलग-अलग हिस्सों में तमाम सुधार और विकास कार्य कर रहा है. इसी सिलसिले में रंगिया रेल मंडल के न्यू बोंगाईगांव-बिजनी रेल सेक्शन पर 4 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके अलावा हावड़ा रेल मंडल के शक्तिगढ़, पालसिट और रसूलपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. भारतीय रेलवे ने अलग-अलग कामों की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक इन काम की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डिटेल्स
- गुवाहाटी और न्यू बोंगाईगांव के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 05810, गुवाहाटी - न्यू बोंगाईगांव पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 8 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी.
- न्यू बोंगाईगांव से गुवाहाटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 05809, न्यू बोंगाईगांव - गुवाहाटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 8 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी.
- जोगबनी से कोलकाता के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13160, जोगबनी - कोलकाता एक्सप्रेस 15 और 17 सितंबर को रद्द रहेगी.
- कोलकाता से जोगबनी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13159, कोलकाता - जोगबनी एक्सप्रेस 14 और 16 सितंबर को रद्द रहेगी.
- सिलघाट से कोलकाता के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13182, सिलघाट - कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितंबर को रद्द रहेगी.
- कोलकाता से सिलघाट के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13181, कोलकाता - सिलघाट एक्सप्रेस 12 सितंबर को रद्द रहेगी.
डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
हावड़ा से राधिकापुर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13053, हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस 14 से लेकर 16 सितंबर तक बदले हुए रूट बैंडेल, कटवा, अजीमगंज और न्यू फरक्का जंक्शन के रास्ते से चलाई जाएगी.
राधिकापुर से हावड़ा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13054, राधिकापुर-हावड़ा एक्सप्रेस 14 से लेकर 16 सितंबर तक बदले हुए रूट न्यू फरक्का जंक्शन, अजीमगंज, कटवा और बैंडेल के रास्ते से चलाई जाएगी.