ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ओर से नया अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं. यानी 30 जून तक नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी. जिन यात्रियों ने अपना टिकट बुक कर रखा है. उन सभी का रिफंड जल्द ही दे दिया जाएगा. इस दौरान श्रमिक ट्रेनें और स्पेशन ट्रेनें चलती रहेंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 जून तक के लिए कैंसिल की बुकिंग 

 रेलवे ने 30 जून 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है. जबकि सभी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने समयानुसार चलेंगी. रद्द किए गए टिकटों का रिफंड भी कर दिया गया है. गौरतलब है कि रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे. अब 30 जून तक सभी टिकट कैंसिल करने का रेलवे ने ऐलान किया है.

इन ट्रेनों में मिलेगी बुकिंग 

रेलवे फिलहाल सिर्फ राजधानी स्पेशल ट्रेनों को 15 रूटों पर चला रहा है जिनमे 7 दिन एडवांस में टिकट बुकिंग हो सकती है. ये ट्रेनें 22 मई से चलेंगी और इनमें आगामी 15 मई से बुकिंग शुरू होगी. इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी. फिलहाल ट्रेनों में RAC टिकट नहीं मिलेगी लेकिन वेटिंग टिकट मिलेगी. 

इस तरह मिलेगा रिफंड

काउंटर से लिए टिकट के लिए यात्रियों को 6 माह के अंदर रिफंड मिलेगा. काउंटर पर जाकर टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट) फॉर्म भरना होगा. चीफ क्लेम ऑफिसर या चीफ कामर्शियल मैनेजर के कार्यालय में जाकर रिफंड ले सकते हैं. यदि ट्रेन रद्द नहीं हुई है और यात्रा नहीं की है तो काउंटर से टिकट लेने वालों को 6 माह के अंदर टीडीआर भरना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऑनलाइन लिए टिकट का ऐसे मिलेगा रिफंड

इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को 139 या भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट के जरिए रिफंड मिलेगा. यात्री को पूरा किराया वापस होगा, यानी कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं लगेगा. यदि लॉकडाउन के बाद टिकट रद्द कराने पर शुल्क काटा जा चुका है तो वह भी क्लेम किया जा सकेगा.