ट्रेनें कैंसिल करने की खबर से रेलवे की बड़ी मुश्किल, की गई ये अपील
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लेकिन इस कदम से रेलवे की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन या कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से रेल कर्मियों को ट्रेनें कैंसिल होने की बात कहते हुए ऑफिस जाने से रोका जा रहा है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लेकिन इस कदम से रेलवे की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन या कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से रेल कर्मियों को ट्रेनें कैंसिल होने की बात कहते हुए ऑफिस जाने से रोका जा रहा है. रेलवे ने इस संबंध में राज्य सरकारों से संपर्क करने के साथ ही मीडिया से भी अपील की है कि वो इस बात को स्पष्ट करें की सिर्फ यात्री ट्रेनें बंद हुई हैं. माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं इसलिए रेल कर्मचारियों का ऑफिस आना जरूरी है. उत्तर मध्य और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने भी वीडियो जारी कर जिला प्रशासन से अनुरोध किया है की आवश्यक सेवाओं में लगे रेल कर्मियों को आईकार्ड दिखाने पर जाने दिया जाए.
जरूतर का सामान हर हिस्से में पहुंचा रहा है रेलवे
रेलवे के मुताबिक मालगाड़ियों के जरिए आम लोगों की जरूरत का सामान जैसे दूध, सब्जियां, अनाज और कोयला जैसी चीजें देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचायी जा रही हैं. रेलवे के मुताबिक मालगाड़ियों को 24 घंटे चलाया जा रहा है. ऐसे में इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल कर्मचारियों का ऑफिस आना जरूरी है. हालांकि रेलवे ने पहले ही कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी की है. रेलवे ने राज्यों और मीडिया से अपील की है कि समाज के लिए इन आवश्यक सेवाओं को चलाने में मदद करें.
रेलवे ने कहा कोरोना वायरस महामारी को गंभीरता से लें
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों और आम नागरिकों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को गंभीरता से लेने की अपील की है. रेलवे ने हालात की गंभीरता को बताने के लिए ट्वीट करके कहा है कि भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी, ऐसे में अगर देशभर में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है आपको हालात की गंभीरता को समझना चाहिए. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें और कोरोना वारस की महामारी से लड़ने में देश की मदद करें.
रेलवे ने चलाया नो रेल ट्रेवल हैशटैग
भारतीय रेलवे ने नो रेल ट्रेवल हैशटैग #NoRailTravel चलाया है. भारतीय रेल की महिला पहलवान,ओलंपियन साक्षी मलिक सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी देश के लोगों से अनुरोध किया है कि जितना हो सके अपने घरों में रहे भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं और यात्रा करने से बचें.
रेल कर्मचारियों को दी गईं कोरोना से बचाने वाली खास ड्रेस
भारतीय रेलवे ने अपनी ट्रेनों के मेंटिनेंस और रखरखाव करने वाले कर्मचारियों को खास तरह की ड्रेस दी है. कोच का सेनिटाइजेशन और रखरखाव करने वाले स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा देने वाली विशेष ड्रेस सहित जरूरी सुविधाएं दी हैं.