ठंड की दस्तक का असर यातायात पर दिखाई देने लगा है, खासकर रेल यातायात पर. सर्दियों में कोहरे और धुंध के कारण ज्यादातर ट्रेन अपने तय समय से कई-कई घंटे देरी से चलती हैं. लेकिन अभी तो कोहरा और धुंध शुरू भी नहीं हुआ है कि उत्तर-पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने कोहरे और प्रतिकूल मौसम की वजह से 20 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. मेल तथा एक्सप्रेस के अलावा रेवले ने 30 से अधिक पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द करने का फैसला लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती में चलने वाली आठ ट्रेनें भी शामिल हैं. ट्रेनों के रद्द करने की यह प्रक्रिया गुरुवार (13 दिसंबर) से प्रभावी होंगी और 15 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी. अधिकारी के मुताबिक, ट्रेनें रद्द करने के अलावा 14 ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं.

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस और बस्ती-इलाहाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- Railway ने यूपी होते हुए बिहार जाने वाली इस गाड़ी का रूट बदला, ये जानकारी है जरूरी

लोकल ट्रेन भी रहेंगी रद्द

मौसम को देखते हुए रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा लोकल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. इनमें दिल्ली से चलने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या 30 से अधिक है. लोकल ट्रेन 14 दिसंबर से 15 फरवरी. 2019 तक रद्द रहेंगी. इसलिए रेल यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें.

जिन लोकल ट्रेनों का रद्द किया गया है उनकी संख्या इस तरह है- 

51915/16 दिल्ली-फरुखनगर

54059/60 दिल्ली-शामली

54641/42 दिल्ली-फिरोजपुर

64032/34/36 शकूरबस्ती-गाजियाबाद

64087 निजामुद्दीन-नई दिल्ली

64092 परिक्रमा

64093/96 शकूरबस्ती-निजामुद्दीन

64097 नई दिल्ली-शकूरबस्ती

64403 गाजियाबाद-दिल्ली

64428/31/49/50 गाजियाबाद-नई दिल्ली

64555/56 आनंद विहार-मेरठ

64553/54 आनंद विहार-मुरादाबाद

64913/16 दिल्ली-रोहतक

64113 खुर्जा-शकूरबस्ती गाजियाबाद ही समाप्त होगी

64167/68 पलवल-अलीगढ़

54307/08 दिल्ली-मुरादाबाद