Indian Railways: गुजरात से होकर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, पढ़ें डिटेल्स
Indian Railways Cancelled Trains: पश्चिम रेलवे (Western Railway) के राजकोट मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राजकोट-सुरेंद्रनगर रेल सेक्शन में सिंधावदार, कानकोट, खोराना, बिलेश्वर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के कारण यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
Indian Railways Cancelled Trains: पश्चिम रेलवे (Western Railway) के राजकोट मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राजकोट-सुरेंद्रनगर रेल सेक्शन में सिंधावदार, कानकोट, खोराना, बिलेश्वर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के कारण यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दोहरीकरण के काम की वजह से 10 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है जबकि 8 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने प्रभावित होने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी दी है.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों के नाम और नंबर
1. ट्रेन संख्या- 22959, वडोदरा - जामनगर इंटरसिटी, 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या- 22960, जामनगर - वडोदरा इंटरसिटी, 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या- 19573, ओखा - जयपुर एक्सप्रेस, 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या- 19574, जयपुर - ओखा एक्सप्रेस, 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
5. ट्रेन संख्या- 22908, हापा - मडगांव एक्सप्रेस, 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
6. ट्रेन संख्या- 22907, मडगांव - हापा एक्सप्रेस, 30 सितंबर को रद्द रहेगी.
7. ट्रेन संख्या- 22939, हापा - बिलासपुर एक्सप्रेस, 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
8. ट्रेन संख्या- 22940, बिलासपुर - हापा एक्सप्रेस, 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
9. ट्रेन संख्या- 19320, इंदौर - वेरावल महामना एक्सप्रेस, 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
10. ट्रेन संख्या- 19319, वेरावल - इंदौर महामना एक्सप्रेस, 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से रद्द की जाने वाली ट्रेनों के नाम और नंबर
- 22, 24, 26 और 29 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या- 22923, बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस, सुरेंद्रनगर से जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 23, 25, 27 और 30 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या- 22924, जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस, जामनगर से सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 22 से 30 सितंबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 12267, मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस, सुरेंद्रनगर से हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस, हापा से सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 22 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 19209, भावनगर-ओखा एक्सप्रेस, सुरेंद्रनगर से ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 19210, ओखा-भावनगर एक्सप्रेस, ओखा से सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 19119, अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस, सुरेंद्रनगर से सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 19120, सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, सोमनाथ से सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.