उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के इलाहाबाद मंडल में गोविन्दपुरी-भीमसेन रेल सेक्शन पर नान-इंटरलाकिंग का काम किया जाना है. ट्रैक के दोहरीकरण और कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला रेल सेक्शन पर गोविन्दपुरी में लूप लाइन की कमिश्निंग के चलते कई बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित होंगी. देखें इन ट्रेनों में आपकी गाड़ी तो नहीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • 25 से 28 दिसम्बर, 2019 और 12 जनवरी, 2020 को झांसी से चलने वाली 11109 झांसी-लखनऊ जंग्शन एक्सप्र्रेस कैंसिल रहेगी.     
  • 25 से 28 दिसम्बर, 2019 और 12 जनवरी, 2020 को लखनऊ जंग्शन से चलने वाली 11110 लखनऊ जं.-झांसी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.     
  • 12 जनवरी, 2020 को लखनऊ जं. से चलने वाली  12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 12 जनवरी, 2020 को आगरा फोर्ट से चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. क्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 25 से 27 दिसम्बर, 2019 और 12 जनवरी, 2020 को लखनऊ जं. से चलने वाली गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ जं.-मदन महल क्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 26 से 28 दिसम्बर, 2019 और 13 जनवरी, 2020 को मदन महल से चलने वाली  15206 मदन महल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.     
  • 13 जनवरी, 2020 को बरौनी से चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 12 जनवरी, 2020 को ग्वालियर से चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 10 जनवरी, 2020 को अहमदाबाद से चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 12 जनवरी, 2020 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 26 दिसम्बर, 2019 और 12 जनवरी, 2020 को गोरखपुर से चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 27 दिसम्बर, 2019 और 13 जनवरी, 2020 को पनवेल से चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 26 दिसम्बर, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 27 दिसम्बर, 2019 को गोरखपुर से चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 26 दिसम्बर, 2019 और 09 जनवरी, 2020 को गोरखपुर से चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 28 दिसम्बर, 2019 तथा 11 जनवरी, 2020 को पुणे से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 10 जनवरी, 2020 को पुणे से चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 12 जनवरी, 2020 को लखनऊ जं. से चलने 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 26 दिसम्बर, 2019 को लखनऊ जं. से चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 27 दिसम्बर, 2019 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 19, 26 दिसम्बर, 2019 और 02, 09 को इंदौर से चलने वाली 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

 

  • 22, 29 दिसम्बर, 2019 और 05, 12 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 25 दिसम्बर, 2019 तथा 11 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 26 दिसम्बर, 2019 तथा 12 को लखनऊ जं. प्रस्थान से करने वाली 12108 लखनऊ जं.- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 24 दिसम्बर, 2019 को गोरखपुर से चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 25 दिसम्बर, 2019 को छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 16, 23, 30 दिसम्बर, 2019 और 06 जनवरी, 2020 को गोरखपुर से चलने वाली 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 17, 24, 31 दिसम्बर, 2019 और 07 जनवरी, 2020 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 25 दिसम्बर, 2019 को गोरखपुर से चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 27 दिसम्बर, 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 08 दिसम्बर, 2019 को ओखा से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.