रेलवे ने तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर शुरू किया ये काम, 70 ट्रेनों को किया गया रद्द
यदि आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. नई दिल्ली तथा तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच पाँचवी तथा छठी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है.
यदि आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. नई दिल्ली तथा तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच पाँचवी तथा छठी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते कई रेलगाडियाँ को रद्द किया गया है वहीं कुछ को मार्ग बदल कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
21 जुलाई तक चलेगी काम
रेलवे की ओर से 19.07.2019 से 21.07.2019 तक नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जाना है. ऐसे में नई दिल्ली से पूर्व की ओर जाने वाली और पूर्व से आने वाली ज्यदातर ट्रेनें प्रभावित रहेगी.
यहां उपलब्ध है रद्द ट्रेनों की सूची
रेलवे की ओर ये ये इंटरलिंग का काम पूरा किए जाने के बाद ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए आउटर पर इंतजार नहीं करना होगा. रेलवे को दो रेल लाइनें और मिलेंगी जिसके जरिए ट्रेनों को सीधी स्टेशन पर लिया जा सकेगा.