Indian Railways Budget 2025 Expectations: रेलवे इस देश में आम आदमी के शान की सवारी है और सरकार इस साल बजट में रेलवे इंफ्रा के विकास पर खास फोकस कर सकती है. सरकार रेलवे को लेकर सबसे ज्यादा फोकस पैसेंजर्स की सुरक्षा को लेकर करने वाली है. इसके तहत 10 हजार से ज्यादा लोकोमोटिव इंजन और 15 हजार किलोमीटर लंबे रेल लाइन पर कवच लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सरकार अतिरिक्त बजट का आवंटन कर सकती है. सरकार द्वारा रेलवे के लिए इन ऐलानों का सीधा असर BHEL, Titagarh Wagon, BEML, RINL जैसे शेयरों पर पड़ सकता है. 

बढ़ेंगी अमृत भारत स्टेशनों की संख्या!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर्स को हर सुविधाएं देने के लिए सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना को बढ़ा सकती है. अभी इसके लिए 1600 से ज्यादा रेलवे स्टेशों को इसके लिए चुना गया है, जिसे बढ़ाकर 2000 किया जा सकता है. 

स्लीपर वंदे भारत की संख्या में इजाफा!

देश में आम आदमी को पूरी सहूलियत से ट्रैवल करने के लिए सरकार स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दे सकती है. इसके साथ छोटी दूरी के लिए चलाई जा रही लोकल / MEMU ट्रेनों की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है. 

साथ ही जनरल डिब्बों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को भी राहत देने के लिए अमृत भारत ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जा सकता है. इसे ज्यादा से ज्यादा शहरों के बीच चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है. 

बजट में रेलवे को लेकर हो सकते हैं ये ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, रेलवे के लिए इस बजट में 18 फीसदी तक का आवंटन किया जा सकता है. सेफ्टी और इंफ्रा को डेवलप करने पर सरकार का फोकस रहने वाला है. रोलिंग स्टॉक के लिए अतिरिक्त बजट, Forged Wheel के लिए नए ऑर्डर और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नए स्टेशनों का ऐलान भी किया जा सकता है. इसके अलावा हाइड्रोजन ट्रेन, New Edge Fuel को लेकर तैयारी भी तेज करने पर रेलवे का ध्यान रहने वाला है.