गांव और छोटे कस्बों में अब सभी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ई कॉमर्स कंपनियों के लिए भी गांव तक अपना सामान पहुंचा पाना आसान हो जाएगा. रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम रेलटेल देश के 200 छोटे कस्बों और रूरल इलाके में रेलवे स्टेशनों पर 'रेलवायर साथी' नाम से कियॉस्क शुरू करने जा रहा है. अब तक 65 स्टेशनों पर ये कियॉस्क खोले जा चुके हैं.

रेलवायर साथी करेगा गांवों के लोगों की मदद
रेलवायर साथी कियॉस्क रेलवे स्टेशनों पर मौजूद होंगे और ये ब्रॉडबैंड सर्विस से लैस होंगे. स्टेशन पर आने वाले यात्री या आसपास के गांवों के लोग यहां जा कर अपनी जरूरत के मुताबिक सुविधाओं का फायदा ले सकेंगे. लोगों को गैस कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन भरना हो, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना हो, मोबाइल या DTH रीचार्ज लेना हो, रेल या ट्रेन की टिकट बुकिंग करनी हो या किसी और सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो सभी के लिए यहां मदद की जाएगी. इस सुविधा के लिए मामूली फीस भी ली जाएगी.
 
गांवों तक पहुंच सकेगा ई कॉमर्स कंपनियों का सामान
रेलटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवायर साथी कियॉस्क गांवों और छोटे शहरों में लोगों तक ई कॉमर्स कंपिनियों का सामान पहुंचाने में भी मदद करेंगे. इसके लिए भी ये मामूली फीस लेंगे. इससे जहां ई कॉमर्स कंपनियों के लिए गांवों तक अपना सामान पहुंचाना आसान हो जाएगा वहीं गांवों के लोगों के लिए भी विकल्प बढ़ जाएंगे.
 
सरकारी स्कीमों के लिए भी कर सकेंगे आवेदन

रेलवायर साथी कियॉस्क के जरिए सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी स्कीमों के लिए भी लोगों को आवेदन करने में मदद की जाएगी.