Indian Railways: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित कपासन में होने वाले 79वें दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले में जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने 5 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 10 ट्रेनों को कपासन रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का हॉल्ट देने का ऐलान किया है. कपासन रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, कोलकाता- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने उन सभी ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं, जिन्हें कपासन रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का हॉल्ट दिया जा रहा है.

गाड़ी संख्या- 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाड़ी संख्या- 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनांक 02 सितंबर से 05 सितंबर तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 05.01 बजे आगमन एवं 05.03 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस दिनांक 03 सितंबर से 06 सितंबर तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 23.19 बजे आगमन एवं 23.21 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या- 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

2. गाड़ी संख्या- 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जो दिनांक 03 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 13.01 बजे आगमन एवं 13.03 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 04 सितंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 22.28 बजे आगमन एवं 22.30 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या- 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

3. गाड़ी संख्या- 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 01 सितंबर को कोलकाता से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 22.35 बजे आगमन एवं 22.37 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 05 सितंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 01.57 बजे आगमन एवं 01.59 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या- 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस

4. गाड़ी संख्या- 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 03 सितंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 02.12 बजे आगमन एवं 02.14 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 04 सितंबर को शालीमार से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 03.59 बजे आगमन एवं 04.01 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या- 19615, उदयपुर सिटी-कामख्या एक्सप्रेस

5. गाड़ी संख्या- 19615, उदयपुर सिटी-कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 05 सितंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 17.09 बजे आगमन एवं 17.11 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 19616, कामख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 01 सितंबर को कामख्या स्टेशन से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन कपासन स्टेशन पर 22.35 बजे आगमन एवं 22.37 बजे प्रस्थान करेगी.