Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर आई है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि वाराणसी- (Varanasi) रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण जिन ट्रेनों को पहले रद्द करने का फैसला किया गया था, अब उन ट्रेनों को 28 अप्रैल तक रद्द किया जा रहा है. 28 अप्रैल तक रद्द की जाने वाली ट्रेनों में वाराणसी-शक्तिनगर और वाराणसी-बरकाकाना जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. भारतीय रेल के इस फैसले से सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

  • वाराणसी से शक्तिनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13343, वाराणसी-शक्तिनगर ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • शक्तिनगर से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13344, शक्तिनगर-वाराणसी ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • वाराणसी से सिंगरौली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13345, वाराणसी-सिंगरौली ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • सिंगरौली से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13346, सिंगरौली-वाराणसी ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • वाराणसी से बरकाकाना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03360, वाराणसी-बराकाकाना स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • बरकाकाना से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03359, बराकाकाना-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • बक्सर से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03649, बक्सर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • वाराणसी से बक्सर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03650, वाराणसी-बक्सर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.

रेल यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन और अपनी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यात्री https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर भी अपनी ट्रेन और यात्रा से जुड़ी डीटेल्स प्राप्त कर सकते हैं.