इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है. इंडियन रेलवे ने बताया है कि उसकी PRS (Passenger Reservation System) पूछताछ सेवा 29 फरवरी की रात 29.02.2020 बजे ये 1 मार्च की सुबह 04.45 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी. पीआरएस सिस्टमें तकनीकी सुधार कार्य (ऑपरेटिंग सिस्टम पैच इंस्टॉलेशन और सिस्टम ट्यूनिंग ) के चलते इस सुविधा को पांच घंटे के लिए बंद किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंद रहेंगी रेलवे की ये सेवाएं

रेलवे का कहना है कि इस दौरान टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग, जैसी सुविधाएं बंद रहेंगी. रेलवे के मुताबिक ऑपरेटिंग सिस्टम पैच इंस्टॉलेशन और सिस्टम ट्यूनिंग के काम के कारण रेलवे की पूछताछ सेवा 139 भी काम नहीं करेगी. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिपॉजिट रिसीट सेवाएं भी काम नहीं करेंगी.

नियमित तौर पर चलता है ये काम

बता दें कि इससे पहले भी रेलवे ने सिस्‍टम अपडेट किया था. दिल्ली स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार के लिए 22 फरवरी 2020 को रात 11.45 बजे से 23 फरवरी 2020 को सुबह 04.45 बजे तक ये काम हुआ था. इस दौरान रेलवे की 139 सहित कई सेवाएं बंद थीं.

रेलवे की वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक

यात्री इस दौरान रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी Train का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट से ट्रेन की जानकारी मिल जाती है. यात्री मैसेज करके भी ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.

 

 

रेलवे ने कैंसिल कीं 389 ट्रेनों

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शनिवार 29.02.2020 को 389 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. अगर आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें. सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. देश भर में रेलवे के अलग - अलग जोनों में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई.