Indian Railways: दिवाली और छठ में घर जाने में नहीं होगी परेशानी, आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दीपावली और छठ पूजा-2019 के दौरान रेलयात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मालदा से हरिद्वार के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को ट्रेन संख्या 03427/03428 के तहत चलाया जाएगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दीपावली और छठ पूजा-2019 के दौरान रेलयात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मालदा से हरिद्वार के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को ट्रेन संख्या 03427/03428 के तहत चलाया जाएगा.
ये होगा शिड्यूल
ट्रेन संख्या 03427 मालदा-हरिद्वार वीकली फेस्टिवल स्पेशल 07.10.2019 से 25.11.2019 तक प्रत्येक सोमवार को मालदा से सुबह 09.05 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.05 बजे हरिद्वार पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03428 हरिद्वार-मालदा साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल दिनांक 08.10.2019 से 26.11.2019 तक हर मंगलवार को हरिद्वार से दोपहर 03.40 बजे चलके अगले दिन रात11.30 बजे मालदा पहुँचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में ये ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, केहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज,जमालपुर, अभयपुर, क्यिूल, मोकामा, बख्त्यिारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
इस ट्रेन में हैं इतने कोच
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में एक AC 2 टीयर, 4 AC 3 टीयर, 7 स्लीपर, 4 जनरल और दो दिव्यांग और जनरल कोच लगाए हैं.