भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन संख्या 14646 जम्मू तवी से दिल्ली के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के साथ ही इस ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है. ऐसे में अगर आपने इस ट्रेन में रिजर्वेशन करा रखा है तो इस ट्रेन के नए टाइमटेबल के बारे में जरूर जानकारी कर लें. रेलवे इस ट्रेन के टाइमटेबल में बदलाव के बारे में रेल यात्रियों को अलग - अलग माध्यमों से जानकारी दे रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए टाइमटेबल के तहत ये होगी टाइमिंग

नई टाइमटेलब के मुताबिक शालीमार एक्सप्रेस के समय में जम्मू तवी और नया गाजियाबाद पर समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं ये ट्रेन गाजयाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.03 की बजाए 9.38 बजे सूबह पहुंचेगी. इसी तरह इस स्टेशन से ये ट्रेन सुबह 10.05 की बजाए 9.40 बजे चल देगी. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेन पहले 10.55 बजे सुबह पहुंचती थी. अब ये ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10.30 बजे पहुंच जाएगी.

रेलवे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में लिया ट्रैफिक ब्लॉक

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पूर्वोत्तर रेलवे (NER) पर लखनऊ मंडल के गोण्डा-बहराईच एवं नानपारा-बहराईच (बड़ी लाइन और मीटर गेज) रेल सेक्शन पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे बनाए जाने हैं. इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. ऐसे में अपनी ट्रेन की स्थिति जांच कर ही घर से निकलें.

इस ट्रेन को किया गया कैंसिल

भारतीय रेलवे ने 02 फरवरी, 2020 को चलने वाली 75019/75020 गोण्डा-बहराईच-गोण्डा डेमू गाड़ी को कैंसिल करने का फैसला लिया है.

 

इन ट्रेनों की सेवाएं आंशिक तौर पर कैंसिल रहेंगी

08 और 14 फरवरी, 2020 को चलने वाली 55254 तिकुनिया-बहराईच सवारी गाड़ी, 52262 नेपालगंज रोड-बहराईच सवारी गाड़ी और 52250 मैलानी-बहराईच सवारी गाड़ियां नानपारा तक ही चलाई जाएगी. 08 एवं 14 फरवरी, 2020 को 52251 बहराईच-मैलानी सवारी गाड़ी, 52253 बहराईच-तिकुनिया सवारी गाड़ी और 52263 बहराईच-नेपालगंज रोड सवारी गाड़ियां नानपारा से चलायी जायेगी.