U.P से यात्रा कर रहे यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सहूलियत, मिलेगा कन्फर्म टिकट
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए NER रेलवे ने कई रेगुलर ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है. इन एक्स्ट्रा कोचों के लगने से गोरखपुर से मुंबई की ओर यात्रा कर रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. वेटिंग टिकट वाले बहुत से यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो जाएगा.
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए NER रेलवे ने कई रेगुलर ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है. इन एक्स्ट्रा कोचों के लगने से गोरखपुर से मुंबई की ओर यात्रा कर रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. वेटिंग टिकट वाले बहुत से यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो जाएगा.
एक्स्ट्रा कोच लगाने के आदेश दिए गए
NER रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह के मुताबिक एक्स्ट्रा कोच की सिस्टम में फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. इन डिब्बों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के चलने के काफी पहले ही वेटिंग लिस्ट वाले कई यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो जाएगा. इस व्यवस्था से जहां यात्रियों को सहूलियत मिलेगी वहीं टिकट दलालों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी.
इन ट्रेनों में लगेगा एक्स्ट्रा कोच
- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरी चैरा एक्सप्रेस में 11 और 12 नवम्बर, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा डिब्बा लगाया जाएगा.
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरी चैरा एक्सप्रेस में 12 और 13 नवम्बर, 2019 को कानपुर अनवरगंज से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा डिब्बा लगाया जाएगा.
- 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 13 नवम्बर, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा डिब्बा लगाया जाएगा.
- 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 नवम्बर, 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 14 नवम्बर, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा डिब्बा लगाया जाएगा.
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 नवम्बर, 2019 को पनवेल से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा डिब्बा लगाया जाएगा.