भारतीय रेलवे (Iindian Railways) ने ट्रेन संख्या 12779/12780 वास्कोडिगामा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गोवा एक्सप्रेस की टाइमिंग में  20.09.2019 से बदलाव करने का फैसला लिया है.

ये होगा नया शिड्यूल
रेलवे की नई व्यवस्था के तहत वास्कोडिगामा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गोवा एक्सप्रेस वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन से शाम 3.10 बजे की बजाए 3.00 बजे चलेगी. ये ट्रेन शाम 3.40 बजे मडगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट रुक कर यहां से चल देगी. पहले ये ट्रेन इस स्टेशन पर 3.45 बजे पहुंचती थी. Kulem रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेन 4.22 बजे पहुंचेगी. पहले ये ट्रेन इस स्टेशन पर 4.33 बजे पहुंचती थी.
 
वापसी में ये होगी टाइमिंग
वापसी में हजरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा के बीच चलने वाली गोवा एक्सप्रेस वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी. पहले ये ट्रेन 6.30 बजे इस स्टेशन पर पहुंचती थी.
 
इस बात का रहे ध्यान
अगर आप गोवा एक्सप्रेस से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान रहे की हजरत निजामुद्दीन से इस ट्रेन के चलने के टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं वास्कोडिगामा से चलने पर Kulem से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.