चक्रवाती तूफान 'वायु' के गुजरात तट के करीब पहुंचने और प्रमुख रूप से वीरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज, गांधीधाम आदि जगहों पर इसका असर होने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रेलवे ने सुरक्षा कारणों से तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द किया

रेलवे की ओर से इन इलाकों की ओर जाने वाली सभी मेल, पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करने के निर्देश दिए हैं. 12 जून को शाम 06 बजे के बाद इन इलाकों में कोई भी ट्रेन नहीं जाएगी. वहीं यह व्यवस्था 14 जून तक के लिए की गई है.

13 जून की सुबह पहुंचेगा तूफान

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान वायु 13 जून की सुबह लगभग गुजरात के तटीय इलाकों वीरावल और दीव के करीब महुआ और पोरबंदर के बीच टकराएगा. शुरुआत में इसकी गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी जो बढ़ कर 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है.

 

सबसे अधिक प्रभावित होंगे ये इलाके

मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक प्रभाव कच्छ व इसके आसपास के इलाकों में होगा. तूफान के चलते बिजली और कम्यूनिकेशन लाइनें टूटने की संभावना है. इसके अलावा देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, दीव, सोमनाथ, अमरेली व भावनगर इलाकों में नुकसान हो सकता है.