दिवाली से छठ तक नहीं होगी कंफर्म टिकट की टेंशन, रेलवे ने किया 6556 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें पूरा शेड्यूल
Special Trains: भारतीय रेलवे इस साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान पैसेंजर्स को सुविधाजनक यात्रा देने के लिए 6 अक्टूबर 2024 तक 6556 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.
Special Trains: भारतीय रेलवे इस साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान पैसेंजर्स को सुविधाजनक यात्रा देने के लिए 6 अक्टूबर 2024 तक 6556 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. अधिकारियों ने बताया कि हर साल त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं और इस साल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है.
बता दें कि पिछले साल भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करते हुए कुल 4429 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन सेवा चलाईं.
सेंट्रल रेलवे चलाएगी 346 स्पेशल ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रा करने वाले अपने यात्रियों की सुविधा के लिए 346 विशेष ट्रेन सेवा चलाने की तैयारी में है. मध्य रेल ने पहले ही मुंबई/पुणे से दानापुर/गोरखपुर/बनारस/समस्तीपुर/प्रयागराज/हजरत निजामुद्दीन और अन्य गंतव्यों के लिए कई ट्रेनों की घोषणा की है.
2 महीने तक चलती रहेंगी ये ट्रेनें
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान देशभर में लाखों यात्री यात्रा करते हैं. उन्हें सुगम और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने इस वर्ष फिर से ये विशेष ट्रेन सेवा चलाने की तैयारी की है. अगले दो महीनों में ये विशेष ट्रेनें यात्रियों को निर्बाध रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी.
लाखों पैसेंजर्स को होगी सुविधा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
प्रति वर्ष बड़ी संख्या में लोग दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के लिए देशभर से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों को जाते हैं. ये त्योहार उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि अपने परिवारों से मिलने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करते हैं. त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण ज्यादातर ट्रेनों में टिकट दो से तीन महीने पहले ही वेटिंग लिस्ट में चले जाते हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे इस साल एक बार फिर त्योहारी सीजन के दौरान विशेष ट्रेन सेवा चला रहा है.
10:11 AM IST