खुशखबरी: 19 जुलाई से पटरी पर दौड़ने लगेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
Indian Railways Schedule: रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए भारतीय रेल खुशखबरी लेकर आया है. 19 जुलाई से भारतीय रेल कुछ और ट्रेनें चलाने जा रहा है, जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. अगर आप भी रेल से सफर करने की सोच रहे हैं तो एक बार आपको ये लिस्ट देख लेनी चाहिए.
देश में अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हो रहा है और लोगों अपने पुरानी जिंदगी में वापस लौट रहे हैं. हालांकि अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है लेकिन अर्थव्यवस्था (Economy) को रिवाइव करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कोरोना का संक्रमण कम होने की वजह से लोगों ने अब एक जगह से दूसरी जगह जाना शुरू कर दिया है, जिस वजह से बसों और ट्रेनों का संचालन भी दोबारा चालू किया जा रहा है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल ने 19 जुलाई से और ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने का एलान कर दिया है. उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि अगले तीन दिनों यानी 19, 20, और 21 जुलाई से कई और ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. अगर आप भी ट्रेन से अपने किसी रिश्तेदार या अपने घर जाने की सोच रहे हैं तो जाने से पहले एक बार ये पूरी लिस्ट देख लें...
19 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04340, तिलक ब्रिज से बुलंदशहर, 18:15 पर चलेगी और 21:50 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04341, बालामऊ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल, 06:30 पर चलेगी और 10:20 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04342, कानपुर सेंट्रल से बालामऊ जंक्शन, 14:50 पर चलेगी और 19:10 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04413, गाजियाबाद जंक्शन से दिल्ली जंक्शन, 05:55 पर चलेगी और 06:58 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04485, गाजियाबाद जंक्शन से दिल्ली जंक्शन, 08:20 पर चलेगी और 09:27 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04422, दिल्ली से गाजियाबाद जंक्शन, 09:30 पर चलेगी और 10:15 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04424, जींद से दिल्ली जंक्शन, 07:15 पर चलेगी और 10:40 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04425, दिल्ली जंक्शन से नरवाना जंक्शन, 17:25 पर चलेगी और 21:55 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04426, नरवाना जंक्शन से जींद, 22:20 पर चलेगी और 23:00 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04083, जींद से हिसार, 17:05 पर चलेगी और 01:30 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04570, अंबाला से कालका, 18:30 पर चलेगी और 20:15 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04571, कालका से अम्बाला, 13:00 पर चलेगी और 14:40 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना जंक्शन से हिसार, 09:35 पर चलेगी और 14:05 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04575, हिसार से लुधियाना जंक्शन, 16:00 पर चलेगी और 20:20 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04464, फिरोजपुर कैंट से लुधियाना जंक्शन, 11:00 पर चलेगी और 14:35 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04463, लुधियाना जंक्शन से फिरोजपुर कैंट, 17:40 पर चलेगी और 20:50 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04480, पठानकोट जंक्शन से जालंधर सिटी, 08:20 पर चलेगी और 11:30 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04479, जालंधर सिटी से पठानकोट जंक्शन, 17:30 पर चलेगी और 20:20 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04468, जालंधर सिटी से होशियारपुर, 06:45 पर चलेगी और 07:50 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04467, होशियारपुर से जालंधर सिटी, 08:00 पर चलेगी और 09:10 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04484, बारामूला से बानिहाल, 16:30 पर चलेगी और 19:30 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04483, बानिहाल से बारामूला, 07:00 पर चलेगी और 10:10 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04474, बड़गाम से बानिहाल, 07:55 पर चलेगी और 10:30 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04473, बानिहाल से बड़गाम, 16:05 पर चलेगी और 18:20 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04475, बड़गाम से बारामूला, 08:00 पर चलेगी और 09:00 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04476, बारामूला से बड़गाम, 10:20 पर चलेगी और 11:20 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04478, बारामूला से बड़गाम, 18:00 पर चलेगी और 19:10 तक पहुंचेगी
Zee Business Hindi Live यहां देखें
20 जुलाई से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04339, बुलंदशहर से तिलक ब्रिज, 05:40 पर चलेगी और 09:14 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04084, हिसार से जींद, 05:00 पर चलेगी और 13:05 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04571, भिवानी जंक्शन से धुरी जंक्शन, 16:30 पर चलेगी और 21:30 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना जंक्शन से भिवानी जंक्शन, 05:30 पर चलेगी और 12:10 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04492, फाजिलका से फिरोजपुर कैंट, 06:20 पर चलेगी और 08:30 तक पहुंचेगी
21 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04572, धुरी जंक्शन से सिरसा, 05:20 पर चलेगी और 10:35 तक पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 04573, सिरसा से लुधियाना जंक्शन, 11:40 पर चलेगी और 18:45 तक पहुंचेगी