रेलयात्री ध्यान दें! इन ट्रेनों के किराए में होने जा रहा है 50 रुपये तक का इजाफा, जानिए क्या है वजह
Indian Railways Alert: लंबी दूरी वाले डीजल इंजन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों के किराया में 50 फीसदी तक का इजाफा करेन के बारे में सोच रही है.
Indian Railways Alert: डीजल इंजन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. रेलवे ने इन ट्रेनों के किराए में इजाफा करने जा रही है. देश में अभी सभी रूटों पर रेलवे लाइनों का बिजलीकरण नहीं हुआ है, जिसके चलते कई रूटों पर डीजल इंजन की गाड़ियां चलती हैं. तेल की लगातार बढ़ती कीमतों का असर अब इन गाड़ियों के किराए पर भी पड़ने जा रहा है.
इन ट्रेनों का बढ़ेगा किराया
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड डीजल इंजन से चलने वाली गाड़ियों के किराया में 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का इजाफा करने वाली है. दरअसल, बोर्ड इन गाड़ियों के किराए में हाइड्रोकॉर्बन सरचार्ज (HCS) या डीजल सरचार्ज लगाने की योजना बना रही है. यह उन ट्रेनों पर लागू होगा जो आधे से अधिक दूरी के लिए डीजल इंजन का इस्तेमाल करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना बढ़ेगा किराया
रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों के उन ट्रेनों की पहचान कर लिया है, जिनके किराया में इजाफा किया जाना है. इसमें AC क्लास के लिए 50 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपये और जनरल क्लास के टिकटों में 10 रुपये का इजाफा किया जाना है. जानकारी के मुताबिक किराया में यह वृद्धि 15 अप्रैल से होना है.
तेल की बढ़ती कीमतों का पड़ा असर
बताया जा रहा है कि ट्रेन के किराए में यह वृद्धि फ्यूल की बढ़ती कीमतों को लेकर हो रहा है. रूस और यूक्रेन में जारी विवाद और वैश्विक तनाव के चलते तेल की कीमतों में आग लगी हुई है. 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से लगातार इजाफा किया जा रहा है. अभी तक पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में 9.20 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है.