Indian Railways: कोहरे की वजह से 3 महीनों (दिसंबर, 2022 से फरवरी, 2023 तक) के लिए रद्द की गई ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से दोबारा पटरियों पर लौट रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के आनंद विहार और बिहार के सहरसा के बीच चलाई जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस अपने यात्रियों की सेवा के लिए दोबारा पटरियों पर लौट आई है. इसके अलावा, कोहरे की वजह से जिन ट्रेनों की सेवाओं में कटौती की गई थी, अब वे ट्रेनें भी पहले की तरह तय शेड्यूल के हिसाब से रोजाना चलेंगी. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.

दोबारा पटरियों पर लौटने वाली रद्द की गई ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सहरसा से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15279, सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 2 मार्च से पटरियों पर लौट चुकी है.

2. आनंद विहार से सहरसा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15280, आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 3 मार्च से पटरियों पर लौट चुकी है. 

अब रोजाना चलेंगी ये ट्रेनें

1. जयनगर से नई दिल्ली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12561, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 2 मार्च से रोजाना चलाई जाएगी.

2. नई दिल्ली से जयनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12562, नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 3 मार्च से रोजाना चलाई जाएगी.

3. दानापुर से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13257, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 2 मार्च से रोजाना चलाई जाएगी.

4. आनंद विहार से दानापुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13258, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 3 मार्च से रोजाना चलाई जाएगी.

बताते चलें कि कोहरे की वजह से जिन ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द किया गया था, उनके कैंसिलेशन के तय समय के बाद के बुकिंग खुली हुई थी. कोहरे की वजह से ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन, अब जब ये ट्रेनें पटरियों पर लौट रही हैं तो यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.