भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वेस्टर्न रेलवे (WR) को AC EMU का एक और रेक दे दिया है. इस रेक के मिलने के बाद वेस्टर्न रेलवे के पास अब कुल 3 AC EMU रेक हो गई हैं. ऐसे में वेस्टर्न रेलवे ने अपने AC EMU की सर्विस को 14.09.2019 से सप्ताह में सातों दिन चलाने का फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2017 में शुरू हुई थी ये ट्रेन

मुंबई में एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 25 दिसम्बर 2017 को हुई थी. विरार से चर्चगेट के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी. इस छूट को 06 महीने पर दो बार बढ़ाया गया.

हाल ही में बढ़ा किराया

हाल ही में वेस्टर्न रेलवे ने एसी लोकल ट्रेन का किराया बढ़ा दिया है. रेलवे की तरफ से कहा गया कि अब एक तरफ का न्यूनतम किराया 65 रुपया और अधिकतम किराया 220 रुपये होगा जो पहले 60 रुपये और 205 रुपये था. बता दें, रेलवे ने विरार से चर्चगेट के बीच चलने वाली लोकल एसी ट्रेन का किराया बढ़ाया है.

ये है इस ट्रेन का किराया

अब तक 58 लाख लोग कर चुके यात्रा

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, अब तक एसी लोकल से 58 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं. रेलवे का कहना है कि यात्रियों की बस एक मांग है कि अब फ्रीक्वेंसी बढ़ानी चाहिए. वर्तमान में चर्चगेट और विरार के बीच रेलवे के तरफ से 12 एसी लोकल का संचालन किया जा रहा है.