भारतीय रेलवे ने 'Shopping on Wheels' सुविधा शुरू की, ट्रेन में बैठे हुए भी कर सकेंगे शॉपिंग
वेस्टन रेलवे ने ट्रेनों में किसी मॉल की तरह शापिंग की सुविधा देनी शुरू की है. इस सुविधा के तहत चलती ट्रेन में रेलवे का वेंडर एक ट्रॉली में काफी काम का सामान ले कर यात्रियों तक आता है इस सामान के बारे में बताता है. यात्री अगर जरूरत महसूस करते हैं और उन्हें सामान पसंद आता है तो वो अपनी सीट पर बैठे - बैठे ही शॉपिंग कर सकते हैं.
वेस्टन रेलवे ने ट्रेनों में किसी मॉल की तरह शापिंग की सुविधा देनी शुरू की है. इस सुविधा के तहत चलती ट्रेन में रेलवे का वेंडर एक ट्रॉली में काफी काम का सामान ले कर यात्रियों तक आता है इस सामान के बारे में बताता है. यात्री अगर जरूरत महसूस करते हैं और उन्हें सामान पसंद आता है तो वो अपनी सीट पर बैठे - बैठे ही शॉपिंग कर सकते हैं.
रेलवे ने शुरू की ये सेवा
वेस्टर रेलवे ने इस सुविधा को 'Shopping on Wheels' नाम दिया है. इस सुविधा को फिलहाल मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली डबलडेकर ट्रेन और कर्णावती एक्सप्रेस में शुरू किया गया है. रेलवे लगभग 12 और ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने का प्लान बना रहा है.
इस तरह का सामान मिलेगा
रेल यात्री यात्रा के दौरान FMCG प्रोडक्ट, कॉस्मैटिक्स, स्टेशनरी, स्किन केयर, हेयर केयर, सेहत से जुड़े उत्पाद, खानेपीने का सामान और मिठाई जैसा सामान यात्रा के दौरान अपनी सीट पर बैठे हुए खरीद सकेंगे. सामान पर लिखे MRP पर ही यात्रियों को ये सामान बेचा जाएगा.
ऑनलाइन कर सकेंगे पेमेंट
यात्री इन सामानों को खरीदने के लिए कैश के अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गूगल पे और पेटिंग के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे. ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी ट्रेन में मौजूद वेंडर के पास स्वैप मशीन होगी.