यात्रीगण ध्यान दें! गणेश उत्सव की भीड़ को कम करने के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें,चेक करें लिस्ट
Ganesh Chaturthi Special Train: गणेश महोत्सव को देखते हुए सेंट्रल रेलवे छह स्पेशल ट्रेन चलेगी. ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.
Ganesh Chaturthi Special Train: गणेश चतुर्थी का पर्व अब समापन की ओर है, हर कोई बप्पा को विदाई देकर घर लौट रहें है. ऐसे में भीड़ को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे छह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिससे ज्यादा भीड़ होने से बचा जा सके. बता दें कि ये स्पेशल ट्रेनें मडगांव से पनवेल और खेड़ से पनवेल के बीच चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 30 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच चलाई जाएंगी. तो चलिए जानते हैं क्या होंगे इनके रूट और समय.
Madgaon-Panvel Unreserved MEMU special- 07104
मडगांव से पनवेल तक जाने वाली ये आठ कोच वाली ये ट्रेन 30 सितंबर को सुबह 7:30 बजे मडगांव से रवाना होगी और 20.30 बजे पनवेल पर यात्रियों को उतार देगी. पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन 22 स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
Panvel-Madgaon unreserved MEMU- 07103
पनवेल से मडगांव की ओर ये ट्रेन 2 अक्टूबर को 21.10 बजे चलेगी और मडगांव में सुबह 9:30 बजे पहुंचा देगी.बता दें कि कमाली, थिविम, खेड़, चिपलुन, विन्हेर, कोलाड, इंदापुर, रोहा स्टेशन मिलेंगे.
Khed-Panvel Unreserved MEMU-07106
खेड़ से पनवेल के बीच से पनवेल के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन 1 और 2 अक्टूबर को 15.15 बजे खेड़ से पनवेल के लिए रवाना होगी. वहीं इस ट्रेन का पनवेल पहुंचने का समय 20.30 है. जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा के दौरान ये ट्रेन 13 स्टेशनों पर रुकेगी.
Panvel- Khed unreserved MEMU-07105
पनवेल से खेड़ की ओर लौटते वक्त ट्रेन 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को 1 बजे चलेगी. बता दें कि इस बीच विन्हेरे, इंदापुर, वीर, दीवानखावटी, कलंबनी और अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेन रुकेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें