Indian Railway Train Delayed: राजधानी दिल्ली में कोहरा और शीतलहर जारी है. कम विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. अगर आप कहीं ट्रेन या फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन टाइमिंग चेक कर लें. 15 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली क्षेत्र में देर से आने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. ट्रेन नंबर 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है.

2. ट्रेन नंबर 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट है.

3. ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट है.

4. ट्रेन नंबर 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस आधे घंटे लेट चल रही है.

5. ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने तय समय से 4 घंटे लेट चल रही है.

6. ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे लेट है.

7. ट्रेन नंबर 12559 बनारस-नई दिल्ली 4 घंटे लेट है.

8. ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकर नगर-कटरा 1 घंटे लेट है.

9. ट्रेन नंबर 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है.

10. ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से चल रही है.

11. ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 06.30 घंटे देरी से चल रही है.

12. ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई मेल 01.30 घंटे लेट है.

13. ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 05.00 घंटे लेट है.

14. ट्रेन नंबर 12414 जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 06.00 घंटे लेट है.

15. ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 03.00 घंटे देरी से चल रही है.

16. ट्रेन नंबर 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से चल रही है.

17. ट्रेन नंबर 14117 प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस 02.30 घंटे देरी से चल रही है.

18. ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 01.30 घंटे लेट है.

देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा

कश्मीर में लगातार शुष्क ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और सोमवार को जम्मू में रात का तापमान असामान्य रूप से कम रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक बयान में कहा गया है कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.3, गुलमर्ग में माइनस 2.8 और पहलगाम में माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जम्मू शहर में आज न्यूनतम तापमान 3, कटरा में 6.4, बटोट में 3.8, भद्रवाह में 1.3 और बनिहाल में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. लद्दाख क्षेत्र में, लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 8.2, कारगिल में माइनस 8.3 और द्रास में माइनस 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा. कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी.