Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है जिसके चलते उत्तर रेलवे की करीब 11 ट्रेन देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक की देरी से यह ट्रेनें चल रही हैं. देरी से चल रही 11 ट्रेन उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली क्षेत्र में 11 ट्रेन हैं जो देरी से आ रही हैं. लिस्ट के मुताबिक ट्रेन नंबर 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 1.20 मिनट ,  ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस - 02.15 मिनट,  ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़-दिल्ली जं. कैफियत एक्सप्रेस 02.00 घंटे,  ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा 01.00 घंटे,  ट्रेन नंबर 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 01.30 घंटे, ट्रेन नंबर 12779 वास्को-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06.00 घंटे, ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.00 घंटे, ट्रेन नंबर  12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01.15 घंटे, ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल 45 मिनट, ट्रेन नंबर 12414 जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 45 मिनट, ट्रेन नंबर  15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से चल रही हैं. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के पूर्वानुमान से पता चला है कि अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि यह अधिक ठंडा दिन होने वाले है. कोहरे की वजह से कई फ्लाइट लेट मौसम विभाग के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर रात 12.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच 50 मीटर से 100 मीटर की विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा. आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कल की तुलना में आज (शनिवार) दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में कोहरा कम है और बिहार में ज्यादा घना है.इस बीच, शहर भर के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में सुबह 9 बजे, पीएम 2.5 का स्तर 312 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और पीएम 10 का स्तर 168 या 'मध्यम' पर पहुंच गया. जानें कश्मीर का टेंपरेचर मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में 'हम 26 जनवरी से अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन अभी तक, जम्मू-कश्मीर के पास कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया है. श्रीनगर में आज (शनिवार को) न्यूनतम तापमान माइनस 3.7, गुलमर्ग में माइनस 4.6 और पहलगाम में माइनस 5.5 रहा. जबकि लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 13, कारगिल में माइनस 10.8 और द्रास में माइनस 12.8 रहा. जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 5.9, कटरा में 4.6, बटोत में 1.9, भद्रवाह में माइनस 0.4 और बनिहाल में माइनस 1.4 रहा.