Indian Railway Super App: देश के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने पैसेंजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए एक नया सुपर ऐप बनाकर तैयार कर लिया है. इस नए ऑल इन वन सुपर ऐप में आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर आपकी ट्रेन जर्नी से जुड़ी सारी सुविधाएं मिल जाएंगी. इसमें टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन लाइव स्टेटस चेक करने जैसी सारी सुविधाएं शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस ऐप को नए साल से एक्टिव किया जा सकता है.

एक प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगी सारी सुविधाएं

आपको बता दें कि रेलवे के इस नए सुपर ऐप के आने के बाद आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी जहां टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की जानकारी के लिए आपको कई सारे अलग-अलग ऐप्स की जरूरत पड़ती थी, इस सुपर ऐप के आने के बाद ये सारे काम एक ही प्लेटफॉर्म से हो जाएंगे. इसमें 

रेलवे के SuperApp पर होंगे ये सारे काम

  • IRCTC SuperApp पर पैसेंजर और माल ढुलाई कस्टमर्स को मिलेगा वन-स्टॉप सॉल्यूशन.
  • IRCTC SuperApp खोलने पर कस्टमर्स को 2 ऑप्शन दिखेंगे - पैसेंजर और फ्रेट. आप अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं. 
  • पैसेंजर्स को इसमें रिजर्व टिकट बुकिंग, अनरिजर्व टिकट बुकिंग, टूर पैकेज बुकिंग, धार्मिक ट्रेन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, कैब और होटल बुकिंग की सर्विस मिलेगी.
  • इसके अलावा ई-कैटरिंग, रिटायरिंग रूम और एक्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग भी सुपर ऐप के जरिए की जा सकती है. 
  • वहीं, फ्रेट कस्टमर्स सुपरऐप पर थोक आइटम बुकिंग, पार्सल बुकिंग, देश भर में किसी भी प्रकार की माल ढुलाई के लिए पंजीकरण और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं.