Indian Railways: मुंबई जाना है तो टिकट की टेंशन जाओ भूल, इन रूट्स पर चल रही है 26 नई समर स्पेशल ट्रेनें
Indian Railway Summer Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे मुंबई से जाने वाली रूट्स पर 26 नई ट्रेनों को चलाने वाली है. यहां चेक कर लें पूरा शेड्यूल.
Indian Railway Summer Special Trains: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है. ऐसे में लोगों को आसानी से ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिलने और ट्रेनों में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. इसके लिए Ministry of Railways ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि लोगों की सुविधा के लिए इस साल 217 ट्रेनों के साथ 4010 एक्स्ट्रा ट्रिप लगाई जाएगी. इसकी कड़ी में सेंट्रल रेलवे ने भी बताया कि मुंबई से आने जाने वाले लोगों को राहत देने के लिए 2 ट्रेनों से 26 एक्स्ट्रा ट्रिप का ऐलान किया है. आइए इन ट्रेनों के पूरे शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सेंट्रल रेलवे ने एक ट्वीट में बताया कि रेलवे छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और थिविम के बीच 26 एक्स्ट्रा समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. सेंट्रल रेलवे ने पहले 916 समर स्पेशल ट्रनों को चलाने का ऐलान किया है. इस 26 एक्स्ट्रा समर स्पेशल के साथ इनकी कुल संख्या 942 हो जाएगी.
इन ट्रेनों का हुआ ऐलान
गाड़ी संख्या 01129 दिनांक 06.05.2023 से 03.06.2023 तक कुल 13 ट्रिप लगाएगी. ये ट्रेन हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.15 पर निकलकर अगले दिन 11.30 पर थिविम पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 0030 दिनांक 07.05.2023 से 04.06.2023 तक कुल 13 ट्रिप लगाएगा. ये ट्रेन हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को थिविम से 16.40 पर निकल कर अगले दिन 4.05 बजे लोकमान्य टर्मिनस पहुंचेगी.
इन रास्तों पर रूकेगी ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से थिविम के रूट पर चलने वाली ये ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सर्वादा, संगमेश्वर रोड रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड पर रूकेगी.
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन में एक फर्स्ट क्लास सह AC 2 टीयर, एक AC - 2 टीयर, दो 3 AC, 10 स्लीपर और 4 जनरल कैटेगरी के डिब्बे लगे होंगे.
कैसे होगी बुकिंग
पैसेंजर्स के लिए इन ट्रेनों (गाड़ी संख्या 01129 और 01130) में विशेष शुल्कों के साथ बुकिंग 04.05.2023 से शुरू हो चुकी है. इसके लिए आप रेलवे के टिकट काउंटर्स के साथ IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें