Rail Coach Restaurant at Itarsi Railway Station: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) देश के तमाम बिजी रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टॉरेंट खोल रही है, जहां आने वाले यात्री यादगार अनुभव के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकें. इन रेल कोच रेस्टॉरेंट की खास बात ये है कि इन्हें रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर भी खोला जा रहा है ताकि यहां यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लजीज भोजन का लुत्फ उठा सकें. इसी सिलसिले में रेलवे ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर में नए-नवेले रेल कोच रेस्टॉरेंट खोला है.

रेल मंत्रालय ने शेयर की रेल कोच रेस्टॉरेंट की तस्वीरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय ने 7 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. रेल मंत्रालय ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर खोले गए रेल कोच रेस्टॉरेंट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. रेल मंत्रालय ने रेस्टॉरेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ''रेस्टॉरेंट ऑन व्हील्स, भारतीय रेल द्वारा मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टॉरेंट का शुभारंभ किया गया है. यहां पर यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासी भी उच्च गुणवत्ता वाले स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे.''

यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उठा सकेंगे स्वादिष्ट भोजन का आनंद

रेल मंत्रालय के मुताबिक उनके रेल कोच रेस्टॉरेंट में यात्रियों और स्थानीय निवासियों को उच्च गुणवत्ता का स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा. इस रेल कोच रेस्टॉरेंट में आने वाले लोगों के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था की गई है. यात्री कोच के अंदर भोजन का आनंद लेने के साथ-साथ कोच के बाहर भी अपने मनपसंद भोजन का आनंद उठा सकेंगे. रेल कोच रेस्टॉरेंट के इंटीरियर को बेहद ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों को एक लग्जरी रेस्टॉरेंट में भोजन करने जैसा अनुभव प्राप्त हो. रेल कोच रेस्टॉरेंट में शानदार टेबल के साथ ही खूबसूरत लाइटिंग और मनमोहक गुलदस्ते लगाए गए हैं.

यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए दिन-रात काम कर रही है रेलवे

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल की तस्वीर में काफी बदलाव आया है और हमारी रेल पहले के मुकाबले काफी शानदार होती जा रही है. भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में दिन-रात काम कर रही है. इसके तहत भारतीय रेल स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, अतिरिक्त रेल लाइनें बिछाना, ट्रेन में बेहतर सुविधाओं से लैस एलएचबी कोच लगाना, स्टेशनों पर खाने-पीने के लिए अच्छे रेस्टॉरेंट खोलने जैसे कई काम कर रही है.