Indian Railway Rules: ट्रेन के सफर में पैसेंजर्स की सहूलियत का ध्यान रखने के लिए रेलवे लगातार प्रयास करती रहती है. लेकिन कई बार साथी पैसेंजर्स की हरकतें ही आपको परेशानी में डाल देती है. आजकल सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए लोग ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर डांस और स्टंट का वीडियो बनाते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लोकल ट्रेन में खतरनाक कलाबाजी दिखा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सेंट्रल रेलवे ने भी सख्ती दिखाते हुए लड़के की तलाश शुरू कर दी है. 

लोकल ट्रेन में लड़के का जानलेवा स्टंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के सेवरी स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन पर चढ़ कर एक अज्ञात लड़के को खतरनाक ‘स्टंट’ (कलाबाजी) करते हुए दिखाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद मध्य रेलवे को सख्त चेतावनी जारी करने के साथ उस लड़के की तलाश शुरू करनी पड़ी. यह स्टंट हार्बर लाइन नेटवर्क पर किया गया. 

रेलवे ने मामला दर्ज करने का दिया निर्देश

कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए जाने के बाद मध्य रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि लड़के का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. 

 

रेलवे ने की लोगों से अपील

मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर जनता से ऐसे असुरक्षित कृत्यों से बचने की अपील की जो इसमें शामिल व्यक्तियों और अन्य यात्रियों, दोनों के जीवन के लिए खतरा हैं. मध्य रेलवे ने इस बात पर जोर दिया कि इन खतरनाक कृत्यों के घातक परिणाम हो सकते हैं और ‘स्टंट’ करने वाले समेत अन्य यात्रियों के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं.