राजस्थान में मनाएं करवाचौथ, IRCTC लाया है ये स्पेशल पैकेज, जानिए क्या हैं फीचर
IRCTC ने डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन Majestic Rajasthan शुरू की है. इस ट्रेन को 14 से 18 अक्टूबर 2019 के बीच चलाया जाएगा. ये ट्रेन आगरा, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर की यात्रा कराएगी. इस ट्रेन को दिल्ली के सफ्दरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन को करवाचौथ स्पेशल के तौर पर भी चलाया जा रहा है.
IRCTC ने डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन Majestic Rajasthan शुरू की है. इस ट्रेन को 14 से 18 अक्टूबर 2019 के बीच चलाया जाएगा. ये ट्रेन आगरा, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर की यात्रा कराएगी. इस ट्रेन को दिल्ली के सफ्दरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन को करवाचौथ स्पेशल के तौर पर भी चलाया जा रहा है.
ताजमहल भी घुमाया जाएगा
इस ट्रेन को करवाचौथ स्पेशल ट्रेन के तौर पर भी चलाया जा रहा है. 17 अक्टूबर 2019 को करवाचौथ पड़ेगा. इस दौरान यात्री ट्रेन में ही होंगे. ऐसे में IRCTC’s की ओर से ऑफर किया जा रहा है कि अपने जीवन साथी को इस ट्रेन के जरिए एक यादगार सफर पर ले जाएं. इस ट्रेन में बुकिंग कराने पर यात्रियों को आगरा में ताजमहल भी ले जाया जाएगा.
इन जगहों पर ले जाया जाएगा
इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को राजस्थान में जससलमेर फोर्ट, पटवों की हवेली, गड़ीसागर झील, मेहरंगढ़ फोर्ट, जसवंत थड़ा, अंबर किला, सिटी पैलेस सहित कई ऐतिहासिक जगहों पर ले जाया जाएगा. इस ट्रेन के जरिए आप राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को भी जान सकेंगे.
जैसलमेर में मनाएं करवाचौथ
राजस्थान में करवा चौथ धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहारों को समृद्धि और पति की लम्बी आयु के लिए मनाया जाता है. खास तौर पर जैसलमेर में इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. 17 अक्टूबर को करवा चौथ वाले दिन ये ट्रेन जैसलमेर में ही होगी.
इस पैकेज की बुकिंग में मिल रही है खास छूट
यदि कोई यात्री इस पैकेज की बुकिंग कराता है तो उसे अपने साथी का टिकट बुक कराने पर किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी.
ये होगा किराया
AC- 1st Class
Rs.1,02,960 (प्रति जोड़े के लिए)
AC- 2 Tier
Rs. 90,090 (प्रति जोड़े के लिए)
इस ट्रेन में Leave Travel Concession (LTC) के तहत भी बुकिंग कराई जा सकती है.
इस पैकेज में होंगी ये सुविधाएं
- AC ट्रेन के जरिए पूरी यात्रा कराई जाएगी.
- जयपुर में 3 या 4 स्टार होटल में डे यूज रूम में ठहराया जाएगा.
- AC Deluxe बसों के जरिए साइट सीन कराए जाएंगे.
- अम्बर फोर्ट जाने के लिए जीप से ले जाया जाया जाएगा.
- यात्रा के दौरान यात्रियों का 10 लाख का इंश्योरेंस होगा