Indian Railway Free WiFi: आज के समय में इंटरनेट हमारे लिए सिर्फ सुविधा भर नहीं बल्कि एक बहुत ही जरूरी चीज बन चुकी है. डिजिटल क्रांति के इस युग में हम अपने ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर लेते हैं. ऐसे में देश के करोड़ों रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में बताया कि देश के 6 हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर्स को फ्री वाई-वाई की सुविधा मिलती है. वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे हॉल्ट को छोड़कर सभी रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई देती है. अभी तक 6108 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा चुकी है. रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इन फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल बहुत ही आसान है. 

कैसे करें फ्री WiFi का इस्तेमाल

  • जिस रेलवे स्टेशन पर RailTel Free Wi-Fi सर्विस उपलब्ध है वहां यूजर अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को वाई-फाई से कनेक्ट कर सकेंगे.
  • RailTel या Railwire नेटवर्क कनेक्ट करने के बाद यूजर के मोबाइल नंबर मांगा जाता है.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद यूजर के फोन पर एक OTP आता है.
  • OTP दर्ज करने के बाद यूजर इंटरनेट से डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे.
  • पहले 30 मिनट तक यूजर को फ्री इंटरनेट सर्विस मिलेगी. इसके बाद यूजर को नीचे दिए गए चार्ज के हिसाब से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

30 मिनट से अधिक WiFi यूज करने के लिए देना होगा इतना चार्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RailTel की Wi-Fi सर्विस में हर दिन यूजर को पहले 30 मिनट फ्री इंटरनेट एक्सेस मिलेगा. इसके बाद यूजर से डेटा इस्तेमाल करने के लिए चार्ज लिया जाएगा. RailTel इसके लिए डेली 10 रुपये चार्ज करता है. इसमें यूजर को 5GB डेटा 34mbps की स्पीड से मिलता है. वहीं, एक महीने के लिए इंटरनेट सर्विस लेने के लिए यूजर को 75 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसमें यूजर को कुल 60GB डेटा 34mbps की स्पीड से मिलेगा. यूजर ऑनलाइन पेमेंट के जरिए इन पैक्स को सब्सक्राइब कर सकेंगे.

किस राज्य में कितने स्टेशनों पर मिलती है फ्री वाईफाई

S.N. State/UT Name

No. of stations where Wi-Fi got installed under PPP

1 आंध्र प्रदेश 509
2 अरुणाचल प्रदेश 3
3 असम 220
4 बिहार 393
5 छत्तीसगढ 119
6 दिल्ली 26
7 गोवा 19
8 गुजरात 335
9 हरयाणा 140
10 हिमाचल प्रदेश 24
11 जम्मू और कश्मीर 28
12 झारखंड 215
13 कर्नाटक 335
14 केरल 120
15 मध्य प्रदेश 408
16 महाराष्ट्र 566
17 मेघालय 1
18 मिजोरम 1
19 नगालैंड 3
20 ओडिशा 234
21 पंजाब 151
22 राजस्थान 463
23 तमिलनाडु 415
24 तेलंगाना 47
25 त्रिपुरा 20
26 चंडीगढ़ 1
27 पुडुचेरी 3
28 उत्तर प्रदेश 768
29 उत्तराखंड 31
30 पश्चिम बंगाल 510
  कुल 6108

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें