Indian Railway Facts: ट्रेन के रिजर्व कोच में सफर करने पर रेलवे आपको सफर के दौरान बेडशीट, तकिया तौलिया और कंबल देती है. लेकिन अक्सर पैसेंजर्स की ये शिकायत रहती है कि ये बेडरोड और कंबल सही से साफ नहीं किए गए हैं. इसे लेकर रेलवे भी समय-समय पर एक्शन लेती रहती है और इन शिकायतों को दूर करने की पूरी कोशिश करती है. लेकिन अब एक RTI में जो जानकारी सामने आई है, उसे सुन आप माथा पीट लेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एक RTI के जवाब रेलवे ने बताया कि हर ट्रेन जर्नी के बाद इस्तेमाल की गई, चादर तकिया और तौलिए की सफाई की जाती है. इसके लिए रेलवे ने देशभर में कई सारे लाउंड्री स्टेशन बनाए हैं.

महीने में एक बार धुले जाते हैं कंबल

रेलवे ने अपने जवाब में बताया कि ट्रेन के सफर में मिलने वाले कंबलों को हर जर्नी के बाद साफ नहीं किया जाता है. आमतौर पर एक कंबल को महीने में एक बार या अधिकतम दो बार धुला जाता है. हालांकि, सफर के दौरान अगर कंबल गीला हो जाता है, गंदा हो जाता है या उसमें कोई तेज बदबू आ रही हो, तो इसे पहले भी धुला जा सकता है.

कंबल के लिए अलग से देना होगा चार्ज?

आपको बता दें कि ट्रेन में मिलने वाले कंबल और बेडरोल के लिए पैसेंजर्स को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है. ये सभी ट्रेन के किराए में शामिल होता है. हालांकि, कुछ ट्रेनों में आप मामूली शुल्क देकर हर किट के हिसाब से अलग से भी हासिल कर सकते हैं.