Indian Railway: कोहरे के कारण 21 ट्रेनें देरी से चल रही, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: सर्दी और कोहरे के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली से चलने वाली 21 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही फ्लाइट पर भी कोहरे का असर दिख रहा है.
Indian Railway: सर्दी और कोहरे के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली से चलने वाली 21 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही फ्लाइट पर भी कोहरे का असर दिख रहा है. अगर आप कहीं ट्रेन या फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन टाइमिंग चेक कर लें.
देरी से चल रही कई ट्रेनें आज सुबह 8.30 बजे तक खराब मौसम के कारण कई ट्रेनों के संचालन में भी देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. 01.01.2024 को दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन नं. 20171 रानी कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. 2. ट्रेन नंबर 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 03 घंटे देरी से चल रही है. 3.ट्रेन नंबर 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है. 4. ट्रेन नंबर 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी 01.15 घंटे देरी से चल रही है. 5. ट्रेन नंबर 12213 यशवंतपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो 02.30 घंटे देरी से चल रही है. 6. ट्रेन नंबर 12285 सिकंदराबाद- निजामुद्दीन दुरंतो 03.00 घंटे देरी से चल रही है. 7. ट्रेन नंबर 12381 हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्स 03.00 घंटे देरी से चल रही है. 8. ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है. 9. 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से चल रही है. 10. ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. 11. ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. 12. ट्रेन नंबर 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 04.00 घंटे देरी से चल रही है. 13. ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली 04 घंटे देरी से चल रही है. 14. ट्रेन नंबर 12155 भोपाल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चल रही है. 15. ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से चल रही है. 16. ट्रेन नंबर 13257 दानापुर-आनंद विहार 2 घंटे देरी से चल रही है. 17. ट्रेन नंबर 14034 कटरा- दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है. 18. ट्रेन 15658 कामाख्या- दिल्ली एक्स 1 घंटे देरी से चल रही है. 19. ट्रेन नंबर 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है. 20. ट्रेन नंबर 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन 1.45 मिनट देरी से चल रही है.21. ट्रेन नंबर 12137 मुंबई-फिरोजपुर 4 घंटे देरी से चल रही है.