Independence Day 2022: रेलवे ने 15 अगस्त को चलने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने 15 अगस्त को चलने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन कई ट्रेनों के रूट और टाइम में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से और कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया गया है.
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने 15 अगस्त को चलने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन कई ट्रेनों के रूट और टाइम में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से और कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों को सफर के दौरान रोककर चलाने की भी घोषणा की है. 15 अगस्त को चलने वाली जिन ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया जा रहा है उनमें कैफियत एक्सप्रेस, मंसूरी एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इन सभी ट्रेनों की जानकारी साझा की है.
इन ट्रेनों के रूट में किया जाएगा बदलाव
- गाड़ी संख्या- 12225, आजमगढ़ से दिल्ली जंक्शन तक सफर करने वाली कैफियत एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली के रास्ते दिल्ली जंक्शन तक चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 14042, देहरादून से दिल्ली जंक्शन तक सफर करने वाली मंसूरी एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली के रास्ते दिल्ली जंक्शन तक चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 04091, दनकौर से शकूरबस्ती के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली- दिल्ली किशनगंज के रास्ते शकूरबस्ती तक चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 04486, दिल्ली जंक्शन से गाजियाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते गाजियाबाद तक चलाया जाएगा.
सफर के दौरान रुककर चलेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या- 04651, जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस को यात्रा के दौरान गाजियाबाद पर रोककर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 04339, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज स्पेशल को यात्रा के दौरान दिल्ली शाहदरा जंक्शन पर रोककर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 04404, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन को यात्रा के दौरान साहिबाबाद पर रोककर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 05000, शामली-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन को यात्रा के दौरान दिल्ली शाहदरा जंक्शन पर रोककर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 18310, जम्मूतवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस को यात्रा के दौरान दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या- 15910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को यात्रा के दौरान दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जाएगा.
गंतव्य से पहले यात्रा शुरू और खत्म करने वाली ट्रेनों के नाम और नंबर
- गाड़ी संख्या- 04288, दिल्ली जंक्शन-अलीगढ़ स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा दिल्ली जंक्शन के बजाय गाजियाबाद से शुरू करेगी.
- गाड़ी संख्या- 04401, दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 08.50 बजे प्रस्थान कर अपनी यात्रा शामली पर समाप्त करेगी. परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या- 04402, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल अपनी यात्रा शामली से शुरू करेगी. लिहाजा, गाड़ी संख्या- 04401/04402, शामली से सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 12038, दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस क्लियरेंस मिलने के बाद सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या- 15484, दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस क्लियरेंस मिलने के बाद सुबह 08.40 बजे प्रस्थान करेगी.
15 अगस्त को ये ट्रेन रहेगी रद्द
- गाड़ी संख्या- 04447, गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.