बजट में घोषित की गई किसान रेल योजना (Kisan Rail Scheme) के तहत देशभर में जल्द ही ट्रेनें दौड़ती दिखेंगी. किसानों के उत्पादों को तेजी से देश में एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचाने के लिए रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेने चलाने की तैयारी कर रहा है. रेल मंत्रालय ने रेफ्रिजरेटर बोगियों (Refrigerator Coach) की फ्लीट कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory in Kapurthala) से खरीदी है. एक रेफ्रिजरेटर पार्सल वैन (Refrigerator Parcel Van) की क्षमता 17 टन है. रेलवे के गुंतकल (Guntakal) मंडल में पहली बार रेफ्रीजरेटेड पार्सल वैन के जरिए रेलवे के रेफ्रीजरेटेड पार्सल वैन में केले की लोडिंग की गई. इस केले को मध्य पूर्व के देशों में निर्यात किया जाएगा. अगले तीन महीने में इस तरह के 25 रेक भेजे जाएंगे. हर रेक से रेलवे को लगभग 25 लाख रुपये की कमाई होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान रेल योजना के तहत बनेंगे 04 कार्गो सेंटर

फल-सब्जी और किसानों के अन्य उत्पादों को देश की अलग - अलग मंडियों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए रेलवे ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है. इसके लिए खास तरह के रेफिजरेटेड कंटेनर्स की सप्लाई भी कपूरथला कोच फैक्ट्री ने शुरू कर दी है. साथ ही रेपायलट प्रोजेक्ट के तहत 4 कार्गो सेंटर बनाने की योजना है. ये कार्गों सेंटर गाजीपुर, न्यू आजादपुर, लासलगांव और राजा का तालाब में बनाये जाएंगे. यहां पर रेलवे एक एग्रीकल्चर लॉजिस्टिक सेंटर बनाएगा. रेलवे का पीएसयू कॉनकॉर इस लॉजिस्टिक सेंटर को तैयार करेगा.

रेल खरीदेगा रेफिजरेट्रेड कंटेनर

किसान रेल योजना को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रेफिजरेशन की क्षमता वाले कंटेनर्स को खरीदने की तैयारी कर ली है. आने वाले दिनों में इस तरह के कंटेनर्स खरीदने के बड़े ऑर्डर कपूरथला कोच फैक्ट्री को मिल सकते हैं.

 

 

रेलवे ने लांच की ये पार्सल वैन

हाल ही में कपूरथला कोच फैक्ट्री ने सफदरजंग स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में उच्च क्षमता वाली एलएचबी पार्सल वैन को लॉन्‍च किया. एलएचबी पार्सल वैन का निर्माण, रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला में हुआ है. यह रेलवे की प्रथम एलएचबी डिजाइन पर आधारित उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन है. रेलवे बोर्ड सदस्य और रॉलिग स्टॉक मेम्बर राजेश अग्रवाल और रेलवे बोर्ड यातायात पूणेंदु मिश्रा ने वैन को लॉन्‍च किया.