Holi पर घर जाने के लिए नहीं मिला ट्रेन टिकट? इन गाड़ियों में अभी करें चेक, फटाफट जाएगी कंफर्म सीट
Holi Special Trains: होली त्योहार के लिए यात्रियों की यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 41 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के 144 फेरे चला रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Holi Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा आगामी होली त्योहार के लिए उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. होली त्योहार के लिए यात्रियों की यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 41 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के 144 फेरे चला रही है. इनमें से मुख्य रूप से 27 जोड़ी ट्रेनें उत्तर भारत के राज्यों और 5 जोड़ी ट्रेनें देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए हैं.
यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत/उधना से 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि 21 जोड़ी ट्रेनें सूरत/उधना या भेस्तान से होकर गुजर रही हैं. इसी तरह, गुजरात के अन्य स्टेशनों जैसे अहमदाबाद, वडोदरा, ओखा, हापा, वलसाड और राजकोट से 16 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
इन रूट्स पर चल रही है होली स्पेशल ट्रेन
1. ट्रेन संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल रविवार, 24 मार्च 2024 को अहमदाबाद से 07.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09404 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल सोमवार, 25 मार्च 2024 को दानापुर से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को सुबह 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, उधना, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
2. ट्रेन संख्या 09053/09054 सूरत-बरौनी स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09053 सूरत-बरौनी स्पेशल शनिवार, 23 मार्च, 2024 को सूरत से 08.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09054 बरौनी-सूरत स्पेशल रविवार, 24 मार्च, 2024 को बरौनी से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 05.45 बजे सूरत पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
3. ट्रेन संख्या 09093/09094 उधना-आरा-वलसाड अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09093 उधना-आरा सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 19 मार्च, 2024 को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 01.30 बजे आरा पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09094 आरा-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 21 मार्च, 2024 को 03.30 बजे आरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.15 बजे वलसाड पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और बक्सर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09093 का अतिरिक्त ठहराव बारडोली स्टेशन पर होगा और वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09094 का ठहराव भेस्तान स्टेशन पर होगा. इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
07:27 PM IST