Delhi Metro Timing on Holi 2024: होली के दिन इस समय तक बंद रहेगी मेट्रो, DMRC ने जारी किया नोटिफिकेशन
Delhi Metro Timing on Holi 2024: DMRC ने होली के दिन मेट्रो के समय में बदलाव किया है. अगर आप मेट्रो से यात्रा करते हैं तो सफर से पहले नोटिफिकेशन पढ़ लें.
Delhi Metro Timing on Holi 2024: अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. होली के दिन के लिए मेट्रो ने नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में अगर आप होली के दिन मेट्रो से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो मेट्रो की तरफ से जारी नोटिफिकेशन पढ़ कर घर से निकलें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है.
DMRC ने जारी किया समय में बदलाव मेट्रो ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि होली पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. होली त्योहार के दिन, यानी 25 मार्च, 2024 (सोमवार) को, रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इस प्रकार मेट्रो ट्रेन सेवाएं 25 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.22 मार्च को भी बंद थे कुछ मेट्रो
इससे पहले 22 मार्च को DMRC ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली पुलिस की सलाह पर अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन के अलावा लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 बंद रहेगा. लेकिन इसे आज सुबह यानी 23 मार्च को खोल दिया गया है. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन अब Entry/ Exit के लिए खुले हैं.
25 मार्च को देशभर में मनाई जा रही होली
देशभर में होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जा रहा है. वहीं, 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. देश के साथ-साथ विदेशों में होली कई तरीकों से मनाया जाता है.