Gurugram Metro: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी. कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस बात की जानकारी दी. गोयल ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक की इस 28.5 किमी की दूरी में 27 स्टेशन होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 5,452 करोड़ रुपये होगी. पूरा प्रोजेक्ट एलिवेटेड होगा और डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से एक स्पर (साइड लाइन) होगा.

चार साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोयल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को मंजूरी की तारीख से चार साल के भीतर पूरा करने का प्रस्ताव है और इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) द्वारा लागू किया जाएगा. स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद HMRTC को केंद्र और हरियाणा सरकारों के 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के रूप में स्थापित किया जाएगा.

 

ओडिशा दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

गोयल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सभी केंद्रीय मंत्रियों ने मणिपुर हिंसा और ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें