गुजरात, राजस्थान वासियों के लिए गंगा स्नान हुआ आसान, हरिद्वार के लिए चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल
Gujrat-Haridwar Weekly Special Trains: गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के निवासियों के लिए हरिद्वार में गंगा स्नान बेहद आसान हो गया है. गुजरात के भावनगर से हरिद्वार के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
Gujrat-Haridwar Weekly Special Trains: गुजरात वासियों के लिए हरिद्वार की हर की पौड़ी में गंगा स्नान करना बेहद आसान हो गया है. पश्चिम रेलवे भावनगर और हरिद्वार स्टेशनों के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए 04 सितंबर, 2023 से प्रत्येक सोमवार को भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. सांसद डॉ. भारतीबेन डी. शियाल सोमवार को हरिद्वार ट्रेन ( 09271) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।. पहली ट्रिप के लिए भावनगर-हरिद्वार ट्रेन का नंबर 09271 होगा.
Gujrat-Haridwar Weekly Special Trains: भावनगर-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 19271/19272 भावनगर- हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन नंबर 09271/19271 भावनगर - हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 04.09.2023 से प्रत्येक सोमवार को भावनगर टर्मिनस स्टेशन से रात्रि 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को प्रातः 03.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 19272 हरिद्वार-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 06.09.2023 से प्रत्येक बुधवार को हरिद्वार से प्रातः 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को दोपहर 12.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी.
Gujrat-Haridwar Weekly Special Trains: दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेनें
भावनगर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद लींबडी, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलडी जं., धनेरा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान जालोर, मोकलसर, समदड़ी जंक्शन, जोधपुर, डेगाना जंक्शन, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ जं., चूरू जं., सादुलपुर जं., हिसार जंक्शन, जाखल जंक्शन, सुनाम उधम सिंह वाला, धूरी जंक्शन, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट जं., सहारनपुर जं. एवं रुड़की स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन नंबर 09271 (सिर्फ शुरुआती ट्रिप) की बुकिंग 01.09.2023 (शुक्रवार) से तथा 19271 नियमित ट्रेन की बुकिंग 02.09.2023 (शनिवार) से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. यात्री इस ट्रेन के परिचालन समय ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
11:29 AM IST