नई दिल्ली को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली 'नोएडा- ग्रेटर नोएडा' मेट्रो अगले महीने से शुरु हो जाएगी. इस तरह ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिवाली का जोरदार तोहफा मिलने जा रहा है, हालांकि इस मेट्रो सर्विस की शुरुआत दिवाली के बाद होगी. खुशी की बात ये है कि इस मेट्रो लाइन का किराया भी दिल्ली मेट्रो के मुकाबले कम होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार पत्र हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नोएडा-ग्रेनो मेट्रो का किराया दिल्ली-एनसीआर से कम होगा. इसको लेकर सहमति बन गई है. करीब 15 दिन के अंदर किराया तय कर दिया जाएगा. नवंबर में इस रूट पर मेट्रो चलनी प्रस्तावित है. हालांकि, दिवाली बाद ही लोगों को इसका तोहफा मिल पाएगा.' नोएडा में सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक नोएडा-ग्रेनो रूट पर मेट्रो चलनी प्रस्तावित है. इस मेट्रो का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) करेगा. हालांकि शुरुआती पांच साल तक डीएमआरसी ही इसका संचालन करेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि तब तक एनएमआरसी को पर्याप्त अनुभव हो जाए.

कम होगा किराया 

अगले महीने शुरू होने वाले इस रूट पर मेट्रो का किराया जल्द तय हो जाएगा. हिन्दुस्तान ने एनएमआरसी अधिकारियों के हवाले से बताया, 'किराया भले ही अभी तय नहीं किया गया हो लेकिन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी सेवाओं के लिए दिल्ली मेट्रो के मुकाबले किराया कम रखने का निर्णय लिया है.' इस महीने स्टेशन व लाइन का निरीक्षण करने कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) आएंगे. इस निरीक्षण के बाद ही मेट्रो चलने की तारीख तय होगी. इनकी रिपोर्ट में अगर सब कुछ सही मिला तो जल्द मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी. अधिकारियों को उम्मीद है कि नवंबर अंत तक मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी. 

पहले कहा गया था कि ग्रेटर नोएडा में अक्टूबर से ही मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी. हालांकि अब इसमें एक महीने की देरी हो रही है. फिर भी नवंबर से मेट्रो सर्विस शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा से दिल्ली-एनसीआर आने-जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा, इसमें कोई शक नहीं.

सजेगी संगीत की महफिल

नोएडा ग्रेटर नोएडा रूट पर यात्रा के दौरान मधुर धुन भी बजेगी. इसके साथ ही रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन और चौक-चौराहों की विशेषताओं के बारे में भी बताया जाएगा. यह अपने आप में एक अनोखा प्रयोग है और इसके लिए मेट्रो प्रशासन ने इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगे हैं.