Lucknow Gorakhpur Vande Bharat Train Routes, Timings and Ticket Fare: पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई यानी शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यूपी की ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इसके बाद ट्रेन नियमित तौर पर नौ जुलाई से पटरी पर नियमित तौर पर दौड़ने लगेगी. ट्रेन का ट्रायल रन भी शुरू हो गया है. इस ट्रेन में 556 यात्री सफर कर सकते हैं. इस वंदे भार ट्रेन में आठ एग्जीक्यूटिव कार समेत आठ कोच होंगे.   

Lucknow Gorakhpur Vande Bharat Train Routes: गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत ट्रेन रूट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 22549) गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद सहजनवा दोपहर 3.52 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये खलीलाबाद के लिए निकलेगी. शाम 4.30 बजे ये बस्ती पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद शाम 4.32 बजे निकलेगी. बभनान शाम 4.52 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 4.54 बजे निकलेगी. ट्रेन मनकापुर शाम 5.16 बजे, अयोध्या 5.47 बजे, बाराबंकी जंक्शन शाम 7.19 बजे और लखनऊ जंक्शन रात 8.15 बजे पहुंचेगी. 

Lucknow Gorakhpur Vande Bharat Train Routes, Timings and Ticket Fare: पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक और अहम पड़ाव आने वाला है। वहां कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा.  इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है. इनके साथ ही यूपी में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण पूरा हो गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्वीट में पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'इस पूरे क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए वाराणसी-जौनपुर सेक्शन की चार लेन वाली सड़क सहित कई अन्य रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करूंगा। इनके अलावा यहां गंगा घाटों से जुड़ी कई परियोजनाओं के साथ ही 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करूंगा। काशी नगरी के अपने कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएम आवास ग्रामीण के घरों की चाबियां और आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को प्रदान करने का अवसर मिलेगा.