नहीं थम रहा सिलसिला, एक दिन में दूसरा रेल हादसा, पटरी से उतरे भोपाल में मालगाड़ी के तीन डिब्बे
Goods Train Derailed: भोपाल के पास मिसरोद और मंडीदीप स्टेशनों के बीच सोमवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. एक दिन में ये दूसरी रेल दुर्घटना है.
Goods Train Derailed: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास मिसरोद और मंडीदीप स्टेशनों के बीच सोमवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे हुई इस घटना से एक लाइन पर यातायात बाधित हो गया और मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी हैं. गौरतलब है कि ये सोमवार को एक दिन में रेलवे से संबंधित दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले यूपी के सोनभद्र जिले के चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के पटरियों पर पहाड़ का मलबा गिरने के कारण एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी थी.
Goods Train Derailed: मिसरोद और मंडीदीप के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी
मालगाड़ी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इटारसी की तरफ जा रही थी. इस दौरान मालगाड़ी के तीन डिब्बे मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए. रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया किवरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पटरी से उतरे डिब्बे तीन लाइन वाले सेक्शन पर होने के कारण ट्रेन की आवाजाही पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है, क्योंकि बाकी लाइनों पर ट्रेनें चलती रह सकती हैं. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही किसी के हताहत होने की खबर है.
Goods Train Derailed: यूपी में पहाड़ से गिरे मलबे से टकराकर मलगाड़ी पटरी से उतरी
यूपी के सोनभद्र में हुए हादसे पर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की वजह से कई घंटे तक रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित रहा, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजे चुनार से चोपन की तरफ जा रही एक मालगाड़ी जब चुर्क से आगे बढ़ी, तभी भारी बारिश के कारण ब्रह्म बाबा पुल के पास घाघरा नदी के पोल संख्या 159/21 के नजदीक पहाड़ से गिरे मलबे से टकराकर उसका इंजन पटरियों से उतर गया तथा मालगाड़ी वहीं खड़ी हो गयी.
मालगाड़ी के चालक और गार्ड से दुर्घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गये तथा पटरियों पर पुनः परिचालन कराने हेतु मरम्मत कार्य कराया गया. इस हादसे के कारण लखनऊ से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी को चुनार में रोक दिया गया तथा जम्मू तवी एक्सप्रेस (अप) का मार्ग बदलकर गढ़वा से कर दिया गया. सोनभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर अजय बाबू ने बताया कि दुर्घटना हुई थी, लेकिन अधिकारियों ने पहुंचकर पटरियों से मलबा हटवा दिया और रेलगाड़ियों का आवागमन चालू हो गया है.