Special Trains: गणपति भक्तों के लिए रेलवे ने दिखाई दिलदारी, गणेश उत्सव के लिए किया 342 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
Ganpati Special Trains: गणपित उत्सव की तैयारियों को देखते हुए रेल मंत्री अश्विना वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि रेलवे 342 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
Ganpati Special Trains: गणपति उत्सव अब बस कुछ ही दिन में आने वाला है. महाराष्ट्र के लोगों के लिए ये त्योहार बहुत ही महत्व रखता है. गणेश भक्तों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने गुरुवार को बताया कि अगले महीने गणेश उत्सव के लिए 342 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाने वाला है.
रेलवे चलाएगी 342 गणपति स्पेशल ट्रेन
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि 7 सितंबर से शुरू होने वाले दस दिवसीय उत्सव के दौरान हर साल लाखों लोग मुंबई से कोंकण में अपने मूल स्थानों के लिए यात्रा करते हैं. उन्होंने बताया कि कोंकण जाने के लिए लोगों ने 300 गणपति स्पेशल ट्रेनों की मांग की गई थी, लेकिन भारतीय रेलवे ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए 342 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
🚆342 Ganpati Utsav special trains announced. pic.twitter.com/5idoilVdUU
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 29, 2024
मुंबई-गोवा स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को मुंबई में बांद्रा टर्मिनस और गोवा में मडगांव के बीच एक द्वि-साप्ताहिक ट्रेन के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
ये स्पेशल ट्रेन मुंबई के पश्चिमी उपनगरों और तटीय कोंकण क्षेत्र के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करती है. वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि चल रही 12 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने से मुंबई में उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क में काफी सुधार होगा.
16,240 करोड़ रुपये का निवेश
उन्होंने कहा, "मुंबई की उपनगरीय प्रणाली में (इन परियोजनाओं के माध्यम से) 16,240 करोड़ का निवेश मुंबईकरों के लिए बेहद फायदेमंद होगा और यह सभी मुंबई नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत होगी."
07:30 AM IST