Ganpati Special Trains: गणेश उत्सव भारत के बड़े त्योहारों में से एक है. खासकर महाराष्ट्र में इसकी धूम अलग ही होती है. ऐसे में इस दौरान ट्रेनों में भी पैसेंजर्स की भीड़ काफी बढ़ जाती है. गणपति के भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए सेंट्रल रेलवे ने बताया कि रेलवे इस साल पहले से अधिक गणपति स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाली है. इस साल रेलवे 200 से अधिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि गणपति त्यौहार के दौरान भक्तों की सुविधा हेतु 202 गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा चलाया जाएगा, जिसकी डीटेल्स नीचे दी गई है.

ये रही स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

सीएसएमटी- सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी दैनिक स्पेशल (36 सेवाएँ)

  • 01151 स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक प्रतिदिन 00.20 बजे रवाना होगी (18 ट्रिप) और उसी दिन 14.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
  •  01152 स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 15.10 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रूकेगी.

सीएसएमटी- रत्नागिरी-सीएसएमटी दैनिक स्पेशल (36 सेवाएं)

  • 01153 स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 11.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 20.10 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी.
  • 01154 स्पेशल ट्रेन रत्नागिरी से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 04.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 13.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड  पर रूकेगी.

एलटीटी-कुडाल-एलटीटी दैनिक विशेष (36 सेवाएं)

  • 01167 विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक प्रतिदिन 21.00 बजे रवाना होगी (18 ट्रिप) और अगले दिन 9.30 बजे कुडाल पहुंचेगी.  
  • 01168 स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 12.00 बजे कुडाल से रवाना होगी और अगले दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा. मानगांव, वीर (केवल 01168 अप के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड (केवल 01168 अप के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे (केवल 01168 अप के लिए), राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01168 अप के लिए), कंकावली और सिंधुदुर्ग पर रूकेगी.

एलटीटी- सावंतवाड़ी रोड-एलटीटी दैनिक विशेष (36 सेवाएँ)

  • 01171 विशेष ट्रेन दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 08.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 21.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी.
  • 01172 विशेष ट्रेन दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 22.20 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 10.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रूकेगी.

एलटीटी-कुडाल-एलटीटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (16 सेवाएं)

  • 01185 स्पेशल दिनांक 02.09.2024 से 18.09.2024 तक (8 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 12.30 बजे कुडाल पहुंचेगी.  
  • 01186 स्पेशल दिनांक 02.09.2024 से 18.09.2024 तक (8 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को कुडाल से 16.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर (केवल 01186 अप के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा (केवल 01186 अप के लिए), अरावली रोड (केवल 01186 अप के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01186 अप के लिए), कंकावली और सिंधुदुर्ग पर रूकेगी. 

एलटीटी-कुडाल-एलटीटी एसी साप्ताहिक स्पेशल (6 सेवाएं)

  • 01165 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार,दिनांक 03.09.2024, 10.09.2024 और 17.09.2024 (3 ट्रिप) को 00.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12.30 बजे कुडाल पहुंचेगी.
  • 01166 स्पेशल ट्रेन कुडाल से प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 03.09.2024, 10.09.2024 और 17.09.2024 (3 ट्रिप) को 16.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगांव, वीर (केवल 01166 अप के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा (केवल 01166 अप के लिए), अरावली रोड (केवल 01166 अप के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01166 अप के लिए), कंकावली और सिंधुदुर्ग पर रूकेगी.

दिवा-चिपलुन-दिवा मेमू दैनिक अनारक्षित स्पेशल (36 सेवाएं)

  • 01155 मेमू स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) दिवा से 07.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 14.00 बजे चिपलुन पहुंचेगी.
  •  01156 मेमू स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 (18 ट्रिप) तक चिपलून से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.50 बजे दिवा पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में निलजे, तलोजा पंचानंद, कलंबोली, पनवेल, सोमाटणे , रसायनी, अप्टा, जिते, हमारापुर, पेन, कासु, नागोठाणे, निडी, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामने, करंजडी, विनेहेरे, दीवानखौती, कलांबनी, खेड़ और अंजनी पर रूकेगी.

आज से शुरू हुई बुकिंग

आरक्षण: गणपति स्पेशल ट्रेन संख्या: 01151, 01152, 01153, 01154, 01167, 01168, 01171, 01172, 01185, 01186, 01165 और 01166 के लिए बुकिंग दिनांक 21.07.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर विशेष शुल्क पर खुलेगी.