Ganesh Visarjan Special Train: गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी का त्योहार 17 सितंबर को मनाया जाएगा. मध्य रेल गणपति त्योहार के दौरान यात्रा करने वाले भक्तों के लिए 14/15.09.2024 (शनिवार/रविवार रात्रि),15/16.09.2024 (रविवार/सोमवार रात्रि) और 17/18.09.2024 (मंगलवार/बुधवार रात्रि) को सीएसएमटी मुंबई और कल्याण के बीच मुख्य लाइन पर सीएसएमटी से कल्याण/ठाणे और वापसी यात्रा हेतु 22 विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवा चलाएगा. हार्बर लाइन पर दिनांक 17/18.09.2024 (मंगलवार/बुधवार रात्रि) को केवल गणपति विसर्जन के दिन सीएसएमटी से पनवेल और वापसी यात्रा (रिटर्न) विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवा चलेंगी. विशेष ट्रेन सेवा सीएसएमटी मुंबई और कल्याण/ठाणे/पनवेल के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.

Ganesh Visarjan Special Train: सीएसएमटी-कल्याण स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डाउन मेन लाइन पर दिनांक (14/15.09.2024; 15/16.09.2024 और 17/18.09.2024 को) सीएसएमटी-कल्याण विशेष 1 सीएसएमटी मुंबई से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी.सीएसएमटी-ठाणे विशेष 1 सीएसएमटी मुंबई से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी. सीएसएमटी-कल्याण विशेष 3 सीएसएमटी मुंबई से 03.25 बजे प्रस्थान करेगी और 04.55 बजे कल्याण पहुंचेगी.

Ganesh Visarjan Special Train: कल्याण-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 

अप मेन लाइन पर (14/15.09.2024; 15/16.09.2024 और 17/18.09.2024 को) कल्याण-सीएसएमटी विशेष 2 कल्याण से 00:05 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई में 01.30 बजे पहुंचेगी. ठाणे-सीएसएमटी विशेष 2 ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई में 02.00 बजे पहुंचेगी. ठाणे-सीएसएमटी विशेष 4 ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई में 03.00 बजे पहुंचेगी.

Ganesh Visarjan Special Train: सीएसटी-पनवेल स्पेशल ट्रेन डाउन हार्बर लाइन की टाइमिंग्स

डाउन हार्बर लाइन पर (केवल 17/18.09.2024 को) सीएसएमटी-पनवेल विशेष 1 सीएसएमटी मुंबई से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल में 02.50 बजे पहुंचेगी. सीएसएमटी-पनवेल विशेष 3 सीएसएमटी मुंबई से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल 04.05 बजे पहुंचेगी. अप हार्बर लाइन पर (केवल 17/18.09.2024 को) पनवेल-सीएसएमटी विशेष 2 पनवेल से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई 02.20 बजे पहुंचेगी. पनवेल-सीएसएमटी विशेष 4 पनवेल से 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई 03.05 बजे पहुंचेगी.