Ganesh Chaturthi Special Train: त्योहार सीजन की शुरुआत रक्षाबंधन के साथ हो जाती है. वहीं, महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जाता है. त्योहार सीजन में ट्रेनों की भीड़-भाड़ से निपटने के लिए रेलवे ने अभी से कमर कस ली है. सेंट्रल रेलवे गणेश चतुर्थी के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में ज्यादातर एस-2, एस-3, स्लीपर क्लास, जनरल सेकंड क्लास और दो गार्ड ब्रेक वैन होंगे. आपको बता दें कि इस साल 19 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी.

Ganesh Chaturthi Special Train: मुंबई सावंतवादी रोड डेली स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई-सावंतवादी रोड डेली स्पेशल ट्रेन (01171) 13 सितंबर 2023 से दो अक्टूबर 2023 तक चलेगी. इसकी कुल 20 ट्रिप्स होगी. ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रोजाना रात 12 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी और ये सावंतवादी रोड दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये स्पेशल ट्रेन (01172) सावंतवादी रोड से 13 सितंबर 2023 से दो अक्टूबर 2023 तक चलेगी. दोपहर तीन बजकर 10 मिनट बजे पर निकलेगी ये अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई सुबह 4.35 बजे निकलेगी. 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: दादर, ठाणे, पनवेल, मनगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, सावर्दा,अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावादे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधदुर्ग और कुदल. 

Ganesh Chaturthi Special Train: लोकमान्य तिलक टर्मिनस- कुदल- लोकमान्य तिलक टर्मिनस की 12 ट्रिप्स

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- कुदल- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (01167) की कुल 12 ट्रिप्स होगी. ये ट्रेन 13, 14, 19, 20,21,24,25, 26, 27, 28 सितंबर और एक और दो अक्टूबर को चलेगी. ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 10 बजकर 15 मिनट पर निकलेगी. ये अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे कुदल पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (01168) कुदल से  14 सितंबर, 15 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर,25 सितंबर, 26 सितंबर, 27 सितंबर, 28 सितंबर, 29 सितंबर, दो और तीन अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे निकलेगी. रात 9.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलून, सवार्दा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अवादवाली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावल्ली और सिंधुदुर्ग.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Ganesh Chaturthi Special Train: पुणे-कर्माली/कुदल-पुणे स्पेशल ट्रेन

पुणे-कर्माली/कुदल-पुणे स्पेशल ट्रेन (01169) 15,22,29 सितंबर को पुणे से शाम 6.45 बजे निकलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 10 बजे कुदल पहुंचेगी. वापसी में ये स्पेशल ट्रेन (01170) 17 सितंबर, 24 सितंबर 2023, एक अक्टूबर 2023 को चलेगी. ये ट्रेन कुदल से शाम 4.05 बजे निकलेगी. पुणे में ये ट्रेन अगले दिन सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन लोनावाला, पनवेल, मनगांव, खेड़, चिपलुन, सावर्दा, संगामेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावाली, विलावादे, राजापुर रोड, वैभवादी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग में रुकेगी.