Ganpati Special Trains, Routes and Schedule: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. वहीं, पहली से चल रही स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया जा रहा है. अब रेलवे द्वारा गणेश चतुर्थी के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे गणपति महोत्सव 2024 के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल - ठोकुर, मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड, बांद्रा टर्मिनस-कुडाल, अहमदाबाद-कुडाल,विश्वामित्री-कुडाल और अहमदाबाद-मंगलुरु स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी.

Ganpati Special Trains, Routes and Schedule: मुंबई सेंट्रल-ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल हर मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.50 बजे ठोकुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 03 से 17 सितंबर, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 ठोकुर मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल हर बुधवार को ठोकुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 04 से 18 सितंबर, 2024 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास डिब्बे होंगे.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाड़ी, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी,

राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, मुकांबिका रोड बैंदूर, कुन्डापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी.

Ganpati Special Trains, Routes and Schedule: मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल ट्रेन का रूट्स और शेड्यूल

ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल - सावंतवाड़ी रोड स्पेशल प्रतिदिन (मंगलवार को छोड़कर) मुंबई सेंट्रल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. यह ट्रेन 2 से 16 सितंबर, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09010 सावंतवाड़ी रोड-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रतिदिन (बुधवार को छोड़कर) सावंतवाड़ी रोड से 04.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन 3 से 17 सितंबर, 2024 तक चलेगी. 

ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, साव्डा, आखवली रोड,

संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल

स्टेशनों पर रुकेगी. स्पेशल ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास डिब्बे होंगे.

Ganpati Special Trains, Routes and Schedule: बांद्रा टर्मिनस-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09015 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी. यह ट्रेन 05 से 19 सितंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09016 कुडाल-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी. यह ट्रेन 06 से 20 सितंबर, 2024 तक चलेगी. इस टेन में सामान्यद्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे.

ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, आरवली रोड,

संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, चिलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर

रुकेगी.