Ganesh Chaturthi Special Train: गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जा रहा है. ये त्योहार खासकर महाराष्ट्र में काफी धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में गणेश चुतर्थी में घर जाने के लिए महाराष्ट्र की ट्रेनों में सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले रेलवे ने बप्पा के भक्तों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कोल्हापुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन केवल वन वे होगी. 

Ganesh Chaturthi Special Train: CSMT- कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन में होंगे 24 कोच    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य रेलवे के मुताबिक गणेश चतुर्थी स्पेशल CSMT-कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन (01099) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23 सितंबर 2023 को रात 12.30 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन दोपहर 11.30 बजे कोल्हापुर पहुंचे. ट्रेन में 24 ICF कोच होंगे. इसमें 12 स्लीपर कोच, दो SLR, दो 2AC, चार 3AC और चार जनरल क्लास कोच होंगे. ट्रेन 517.59 किमी का सफर तय करेगी. रास्ते में ट्रेन दादर, कल्याण, लोनावला, पुणे, जेजुरी, लोणंद, सतारा, करद, किरलोसकरवादी, संगली, मिराज, हातकणंगले स्टेशनों पर रुकेगी.  

Ganesh Chaturthi Special Train: ट्रेन का पूरा शेड्यूल 

 CSMT-कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन रात 12.30 बजे रवाना होगी. दादर स्टेशन पर रात 12.42 बजे पहुंचेगी और 12.45 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद ट्रेन कल्याण रात 1.32 बजे पहुंचेगी. तीन मिनट रुकने के बाद 1.35 बजे रवाना होगी. ट्रेन लोनावाला रात तीन बजे पहुंचेगी और 3.03 बजे रवाना होगी. ट्रेन सुबह पुणे 4.05 बजे पहुंचेगी. 04.10 बजे पुणे से रवाना होगी. इसके बाद जेजुरी 04.58 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद पांच बजे रवाना होगी. लोणंद  स्टेशन ट्रेन 5.29 बजे पहुंचेगी. 5.30 बजे लोणंद से रवाना होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CSMT-कोल्हापुर गणेश स्पेशल ट्रेन सतारा स्टेशन सुबह 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे रवाना होगी. करद ट्रेन सुबह 08.15 बजे पहुंचकर 08.20 बजे रवाना होगी. किरलोसकरवादी ट्रेन 08.50 पहुंचेगी और 08.53 बजे रवाना होगी. संगली 09.40 बजे पहुंचकर 09.43 बजे रवाना होगी. मिराज ट्रेन 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.20 बजे रवाना होगी. हातकणंगले स्टेशन 10.40 बजे पहुंचकर 10.42 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन कोल्हापुर सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी.