G20 Summit के कारण चार दिन तक रद्द रहेंगी 207 ट्रेनें, 36 गाड़ियों किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट
G20 Summit, Train Cancelled: G20 समिट 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनायिक हिस्सा लेंगे. नॉर्थन रेलवे ने लगभग 200 गाड़ियों को रद्द कर दिया है.
G20 Summit, Train Cancelled: G20 समिट नौ और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनायिक हिस्सा लेंगे. इस मौके पर दिल्ली में चार दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. गाड़ियों को आने और जाने पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. साथ ही सभी सरकारी, प्राइवेट, एमसीडी के स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. अब रेलवे ने जी 20 के कारण 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया है.
G20 Summit, Train Cancelled: 200 से अधिक गाड़ियां हुई रद्द, कई गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट
नॉर्थन रेलवे के मुताबिक नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई है. वहीं, 36 ट्रेन सेवाएं को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी. नॉर्थन रेलवे ने ट्वीट कर लिखा,'दिल्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित #G20Summit 2023 कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे द्वारा निम्नानुसार रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से निरस्त/टर्मिनल परिवर्तित/ पुनर्निधारित/मार्ग परिवर्तित एवं अतिरिक्त ठहराव आदि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों से अनुरोध हैं कि वह इसी हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं.'
G20 Summit, Train Cancelled: आवश्यक वस्तुएं वाले ही चलेंगे ट्रक
दिल्ली में जी20 समिट में केवल आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, राशन सामग्री, दवाएं और पेट्रोलियम उत्पाद ले जाने वाले ट्रक ही चलेंगे. सात से 10 सितंबर 2023 के दौरान दिल्ली के भीतर पहले से मौजूद वाहनों को बाहर निकलने की अनुमति होगी. पर्याप्त वीआईपी मूवमेंट होने के कारण 8 से 10 तारीख तक नई दिल्ली में कार्यालय, मॉल और बाजार बंद रहेंगे. जी 20 समिट के लिए 300 बुलेटप्रूफ कारें बनाई गई हैं. इसके अलावा 100 विशेष ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि जी 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, UK और USA है. स्पेन परमानेंट गेस्ट है, जो हर साल आमंत्रित होता है.